डेली लाइफ में कहीं भी आते-जाते वक़्त आपको अलग-अलग नाम वालीं गाड़ियां देखने के लिए मिल जाती है. इन्हें देखकर कभी न कभी आपके मन में भी ये ख्याल आ ही जाता होगा, आखिर इनके नाम का मतलब क्या है? आगे हम आपको कुछ गाड़ियों के नाम का मतलब और उनके रखे जाने की वजह की सूचना भी देने जा रहे है. जिसे पढ़कर आपको अच्छा लगेगा.
हुंडई वेन्यू- वेन्यू का मतलब एक ऐसा स्थान से होता है, जहां हर इंसान अपने आपको देखना चाह रहे है. लेकिन गड़े के सन्दर्भ में इसका प्रयोग इसे ट्रेंडी, यूनिक और स्टाइलिश दिखाने के मतलब से है.
टाटा नेक्सन- TATA की इस पॉपुलर SUV कार के नाम की शुरुआत नेपाल से कही जाती है. इसका मतलब डायमंड और ज्वेलरी से है.
किआ सॉनेट- सॉनेट नाम को Sonnet शब्द से लिया जा चुका है. जोकि एक एक 14 लाइन्स की एक कविता है. इस कविता में एक पूरे विचार, आईडिया और भावनाओं को दर्शाया जा चुका है.
टाटा हैरियर- हैरियर पक्षियों की एक प्रजाति से लिया गया शब्द भी है, बता दें कि जो छोटे छोटे मेमल्स का शिकार करते हैं और खुले मैदानों में कम ऊंचाई पर उड़ान भर देते है.
टाटा सफारी- ये शब्द अपने घुमक्क्ड़ी अंदाज के लिए प्रयोग किया जाता है. यानि की कुछ दमदार करने की काबिलियत है .
फीर वापस लौटेगा लूना का नया इलेक्ट्रिक अवतार जल्द ही हो सकती है वापसी
OLA और अमेज़न के CEO ने बनाया हाई एंड माइटी लिस्ट में अपना स्थान