एक अप्रैल से लागू नियम के तहत वाहन कंपनी अपने सभी वाहनों में बीएस-4 मानक इंजन लगाकर पेश कर रही हैं। और अब भारत में बीएस-IV वाहनों की बिक्री शुरू कर दी गई है। आपने बीएस-IV वाली वाहनो में ऑटो हेडलैंप्स ऑन फीचर्स के बारे में शुना ही होगा। आइए हम आपको बीएस-4 के फीचर की विस्तार से जानकारी दे
1.AHO इसको ऑटो हेडलैंप्स ऑन के नाम से जाना जाता है। यह फीचर अब आपको हर बीएस-IV बाइक्स में मिलेगा। AHO फीचर वाली बाइक या स्कूटर में हेडलैंप की लाइट को बंद नहीं कर सकते। हेडलैंप बंद करने के लिए कोई स्विच भी नहीं दिया गया है।
2. ABS इसे एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्ट के नाम से जाना जाता है। ये फीचर बाइक में सेफ्टी के लिहाज से लगाया गया है। यह फीचर असरदार ब्रेकिंग के लिए काम आता है तेज रफ़्तार से चल रही गाड़ी को अचानक ब्रेकिंग की जरूरत पड़े तो इस ABS की मदद से गाड़ी रुक जाएगी।
3.इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्री ब्यूशन यह फीचर भी सेफ्टी के लिए आवश्यक होता है। ये फीचर अब आपको सभी गाड़ियों में देखने को मिलता है। यह फीचर टायर्स को ब्रेकिंग के दौरान फिसलने से बचाता हैं और गाड़ी को स्थिरता मिलती है।
4.क्रूज कंट्रोज की सहायता से गाड़ी में बार-बार एक्सीलरेट देने की जरूरत नहीं पड़ती। गाड़ी एक ही स्पीड पर चलती है। यानी अगर खुली सड़क हो और और दूर-दूर तक कोई ट्रैफिक नहीं तो क्रूज कंट्रोज को सेट करके आप ड्राइविंग को एन्जॉय कर सकते हैं।
जानिए हुंडई की नई क्रेटा की खासियत
ये है दुनियां की सबसे तेज चलने वाली इलेक्ट्रानिक कार
जानिए हुंडई की नई एक्सेंट कब होगी लॉन्च,