आपने नही देखा होगा इन डिवाइस को

आपने नही देखा होगा इन डिवाइस को
Share:

हाल ही में जापान की राजधानी टोक्‍यो में वियरेबल डिवाइस टेक्‍नोलॉजी एक्‍सपो का आयोजन किया गया. इस विशाल आयोजन में जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, जर्मनी की 200 से भी अधिक कंपनियों ने अपने लेटेस्‍ट टेक्‍नोलॉजी से जुड़े डिवाइस को पेश किया गया, जो वाकई में अभी तक नही देखे गए थे. टोक्‍यो में वियरेबल डिवाइस टेक्‍नोलॉजी एक्‍सपो में मोशन सेंसर्स के साथ स्पेशल ग्‍लव्‍स जापानी म्‍यूजिक इंस्‍ट्रूमेंट निर्माता यामाहा ने कार्बन नैनो ट्यूब्स वाले फ्लेक्‍सिबल नैनोमटीरियल के 12 सेंसर्स को विकसित किया है जो प्‍लेयर्स के अंगुलियों के मूवमेंट को मॉनिटर करेगा.

वही जापानी इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स वेंचर Anicall द्वारा विकसित यह वियरेबल टोक्‍यो में आयोजित वियरेबल डिवाइस टेक्‍नोलॉजी एक्‍सपो में डिस्‍प्‍ले की गयी. इस डिवाइस में मोशन, तापमान व हवा के दवाब के सेंसर्स लगे हैं जो किसी भी पालतू के अहसासों को उनके मालिक के स्‍मार्टफोन पर डिस्‍प्‍ले करेगा. वही ‘Air Scouter’ नाम का एक डिवाइस पेश किया गया. इस  वाटरप्रूफ, डस्‍टप्रूफ व शॉकप्रूफ डिवाइस की मदद से यूजर 13 इंच के स्‍क्रीन को एक मीटर की दूरी से देख सकता है.

इसके अलावा इस इवेंट में और भी उपकरण पेश किये जो बेजोड़ तकनिकी के उदाहरण थे. 

HTC डिजायर 10 स्मार्टफोन के बारे में हुआ यह खुलासा

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -