सही टाइमिंग और सही क्लिकिंग से ही बनता है एक परफेक्ट पिक्चर। जी हाँ, ये सब कमाल होता है कैमरे के एंगल का,टाइमिंग और क्लीक का जो कि एक सही समय पर किया जाता है वो भी एक फोटोग्राफर के ज़रिये। कभी कभी फोटोग्राफर ऐसी तस्वीरें लेते हैं जिन पर यकीन मुश्किल होता है ये असली हैं या नकली। लेकिन वो सब असली होती हैं जिनमे फोटोशॉप का कोई हाथ नही होता। आज हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाने वाले हैं जो असल में में खींची गई है बिना किसी फोटोशॉप के।
* पाकिस्तान के एक पेड़ को मकडी ने बनाया घर।
* नर्क जैसे लगते हैं Stockholm में मौजूद The Solna Centrum Subway Station के एस्केलेटर।
* दुनिया के सबसे बड़े सींगो वाला है ये बैल।
* ये खरगोश है जिसके दुनिया में सबसे ज्यादा बाल है।
* Ladybower Reservoir जिसे बाढ़ को रोकने के लिए बनाया गया है जो कि ब्रिटेन में है।
* ये असली फ्राई पैन नही है, एक मूर्ति है। जो सिडनी, ऑस्ट्रेलिया के समुद्री तट पर मौजूद है।
* Bristlecone चीड़ के पेड़ कैलिफ़ोर्निया के सफ़ेद पहाड़ों पर मौजूद हैं।
* यह लड़की इतनी गर्म हो जाती है कि पिघलने लगती है।
* इस पत्थर के अंदर समुद्र का दृश्य दिखता है जो एक आँखों का भ्रम है .
* एक अनोखे गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त होता समुद्री जहाज।
* इंडोनेशिया के Kawah Ijen ज्वालामुखी से फटता हुआ नियॉन ब्लू लावा।
इस Wedding Photographer ने पत्नी के लिए बनाया साल के हर दिन का स्केच