अमृतसर: पंजाब में एक बार फिर से गुरु ग्रन्थ साहिब की बेअदबी का मामला प्रकाश में आया है। यह घटना रोपड़ के मोरिंडा स्थित गुरुद्वारे की है। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सिख शख्स गुरुद्वारे में दाखिल होता है और वहाँ गुरु ग्रन्थ साहिब के पास बैठे पाठियों की पिटाई करने लगता है। इस दौरान व्यक्ति ने जूते भी पहन रखे थे, इस दौरान उसका हाथ गुरु ग्रन्थ साहिब पर भी लग गया।
पंजाब में गुरुद्वारे के अंदर के लोग भी सुरक्षित नही है। केजरीवाल सर ???? pic.twitter.com/nIRnTKYF18
— Sagar Kumar “Sudarshan News” (@KumaarSaagar) April 24, 2023
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सोमवार (24 अप्रैल) की है। हालाँकि, इस दौरान गुरुद्वारा में मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर डाली। बेअदबी की इस घटना के बाद इलाके में तनाव फ़ैल गया और लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सड़क पर जाम की स्थिति खड़ी हो गई। पंजाब पुलिस उस युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अभी तक ये सामने नहीं आया है कि उसने यह सब क्यों किया ? कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में हुई इस घटना की CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। ये घटना दोपहर के सवा 1 बजे की है। संगत उस वक़्त जाप में लगी थी, तभी एक केशधारी युवक आ धमका। उसने जूते पहन रखे थे। उसने इशारा कर के गुरु ग्रन्थ साहिब का जाप कर रहे पाठियों को बाहर निकालने को भी कहा। वो स्टील की ग्रील फाँद कर वहाँ जा पहुँचा और उनकी पिटाई आरंभ कर दी। साथ ही उनकी पगड़ियाँ भी उतार डाली।
जिसके बाद लोग, उस युवक को घसीटते हुए लोग गुरुद्वारा के बाहर ले गए, इसकी तस्वीर भी मीडिया में आई है। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही वो वहाँ पहुँच गई। लोगों का कहना है कि जब तक युवक के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती, वो धरना जारी रखेंगे। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने भी सख्त कार्रवाई की माँग की है। सीएम भगवंत मान ने भी कहा है कि निंदा करने वालों को कानून नहीं बख्शेगा। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी इस घटना की निंदा की है।
प्लास्टिक की डिब्बी में हुआ भीषण विस्फोट, मचा हड़कंप
मजदूरों और उनके बच्चों के लिए केजरीवाल सरकार ने किया बड़ा ऐलान
गुजरात ATS को मिली लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी, इस मामले में होगी पूछताछ