फेसबुक ने हाल ही में अपने मैसेंजर एप में आपके लिए और आपके दोस्तों के लिए एक नया फीचर एड किया है. जिसका आप आसानी से उपयोग कर सकते हो. सोशल नैटवर्किंग वैबसाइट फेसबुक टेक वर्ल्ड में चल रहे बड़े मुकाबले के दौरान लगातार कुछ न कुछ नया पेश कर रही है, जिसके चलते फेसबुक ने व्हाट फ्रेंड्स अरे टॉकिंग अबाउट नाम का नया फीचर्स लांच किया है.
इस फीचर्स के जरिये आप अपने फ्रैंड्स की पोस्ट को आपकी न्यूज फिड के स्पैशल सैक्शन में इकट्ठा कर सकोगे, जो कि टॉप स्क्रीन से थोड़ा सा नीचे दिखाई देगा. इसके साथ ही इस पर की गयी कमेंट्स को यह फीचर हाईलाइट करेगा.
इस फीचर में आप अपने दोस्तों की तरफ से अपलोड की की गयी ऐसी पुरानी पोस्ट को भी देख सकोगे, जिन्हें आपने पहले देखा नही हो. फिलहाल यह फीचर एंड्रायड के लिए है या आई.ओ.एस. या फिर कम्प्यूटर्स के लिए है, इसके बारे में अभी कोई जानकरी नही दी गयी है. वही अभी इसके उपयोग को लेकर भी संदेह है की यह लोगो द्वारा पसन्द किया जाता है या नही.