मुंबई: महाराष्ट्र के डोंबिवली से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि सास एवं पति ने एक लड़की को इतना टॉर्चर किया कि उसने तंग आकर खुदखुशी कर ली. मृतक महिला के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. खबर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घटना डोंबिवली के मानपाड़ा थाना इलाके की है. यहां गजानन वरदे ने 20 अप्रैल 2024 में अपनी बेटी जागृति की शादी जलगांव के सागर रामलाल बारी से कराई थी. शादी के चलते ससुराल से सोने की चेन एवं अंगूठी प्राप्त होने के पश्चात् भी जागृति की सास शोभा रामलाल खुश नहीं हुई तथा लड़की को दहेज के लिए परेशान करने लगी.
जानिए पूरा मामला:-
गजानन वरदे ने अपनी बेटी जागृति की शादी मुंबई के पुलिसकर्मी सागर रामलाल बारी से कराई थी. गजानन ने बताया, उसने शादी के चलते उन्होंने 14 ग्राम की सोने की चेन, 6 ग्राम की सोने की अंगूठी बेटी के ससुरालवालों को दहेज में दी थी. इसी बीच, शादी के कुछ दिन पश्चात् जब वह अपनी पत्नी के साथ बेटी से मिलने उसके ससुराल पहुंचे, तो सास ने दहेज के साथ मुंबई में घर खरीदने के लिए 10 लाख रुपये की मांग की. 5 जुलाई को जागृति के पति सागर ने उसके भाई विशाल को फोन करके कहा कि उसकी बहन ने पंखे से फांसी लगा ली है. तत्पश्चात, माता-पिता एवं कुछ रिश्तेदार उसके ससुराल पहुंचे. वहां जाकर देखा कि बेटी का शव घर में पड़ा था. इसके बाद थाने में पति सागर बारी एवं सास शोभा बारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.
परिजनों ने बताया, जागृति ने अपनी मां से हुई आखिरी बातचीत के चलते बताया था कि उसकी सास उसे उसके रंग-ढंग पर ताने कसते हुए बोलती है कि तुम काली हो, तुम्हारे होंठ काले हैं और तुम्हारे मुंह से बदबू भी आती है. तुम मेरे बेटे को भी पसंद नहीं हो या तो अपने मायके से 10 लाख रुपये लाओ या यहां से चली जाओ. मृतक की बहन ने उसके मोबाइल का पासवर्ड खोला, तो उन्हें उसमें से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें उसने खुदखुशी के लिए अपनी सास एवं पति को जिम्मेदार ठहराया है. उस सुसाइड नोट के आधार पर मानपाड़ा पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.
बहू को लेकर बोले शहीद कैप्टन अंशुमान के पिता- 'वो चाहे तो छोटे बेटे से करा सकते हैं शादी'
हाथ से उखड़ गई 60 लाख रूपये में बनी सड़क, PWD मंत्री ने उठाया ये बड़ा कदम
महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों में INDIA गठबंधन को झटका, NDA ने 11 में से 9 सीटों पर दर्ज की जीत