DATA खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा आपके मोबाइल का नेट, JIO लेकर आया ये शानदार प्लान

DATA खत्म होने के बाद भी चलता रहेगा आपके मोबाइल का नेट, JIO लेकर आया ये शानदार प्लान
Share:

अगर रिलायंस JIO को हिंदुस्तान में इंटरनेट की क्रांति लाने वाला बोला जाए तो गलत नहीं हो सकता है, क्योंकि सस्ते दरों पर इंटरनेट मुहैया कराकर रिलायंस JIO ने इंटरनेट उपभोक्ताओं में गहरी पैठ भी बना चुके है. रिलायंस आज भी अपने सस्ते प्लांस के लिए ग्राहकों के मध्य बहुत फेमस है. यहां रिलायंस JIO के ऐसे ही एक सस्ते प्लान के बारे में कहा जा रहा है, जिसे एक बार खरीदने के बाद 11 माह तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए मात्र आपको ₹895 खर्च करने पड़ेंगे.

JIO का जबरदस्त प्लान: रिलायंस JIO के 895 रुपये के इस प्लान में आपको कई बेनिफिट्स भी प्रदान किए जा रहे है. जियो के इस प्लान के तहत कस्टमर्स को 28 दिन के 12 साइकिल वाले प्लान प्रदान किए जा रहे है. बिना किसी झंझट के इस प्लान को आप 336 दिनों तक निरंतर यूज कर सकते हैं. 11 महीने वाले इस प्लान में आपको 2GB DATA 28 दिनों के लिए मिलता है जिसकी स्पीड बहुत अधिक होती है और ऐसा ही हर महीने आपको 12 साइकिल में प्लान दिया जाता है. बता दें कि इस प्लान में आपको कुल 24GB DATA भी प्रदान किया जा रहा है.

जान लीजिए इसके फायदे: खबरों का कहना है कि जब इस प्लान का 2GB DATA समाप्त हो गया है, तब आपका DATA स्पीड कम हो कर  64kbps या इससे नीचे आ ही जाता है. इस प्लान के साथ आपको फ्री वॉइस कॉलिंग की सुविधा दी जाती है. यानी आप किसी भी नेटवर्क पर कॉल कर पाएंगे वह भी मुफ्त में. जिसमे आपको s.m.s. की भी सुविधा दी जाती है. आप 50 SMS 28 दिनों में कर सकते हैं. इतना ही नहीं कि JIO के पास इससे सस्ता कोई प्लान नहीं है जो 11 महीने की वैलिडिटी पेश करता हो. जब आप इस प्लान को कंपनी से खरीदते हैं, तब कंपनी आपको 3 माह के लिए डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मोबाइल के लिए फ्री में प्रदान कर रही है.

क्या आपके घर पर भी बार बार चली जाती है बिजली तो आज ही लेकर आएं ये खास चीज

AC की ठंडक को भी मात देगी इस कूलर की हवा

जल्द ही IPHONE के लिए लॉन्च होने वाली ये अनोखी चीज

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -