आज के समय में सभी माता-पिता चाहते है की उनका बच्चा संस्कारी व अपने जीवन में सफल बने जिसके लिए वह उसकी सभी जरूरतों को पूरा करते है. लेकिन माता-पिता के अधिक लाड़-प्यार के कारण कई बच्चे जिद्दी हो जाते है जो बहुत समझाने पर भी नहीं समझते. जिसके कारण माता-पिता अपने बच्चे कि बहुत चिंता होती है. आज हम आपक इसी चिंता को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में दिए कुछ ऐसे उपायों को लेकर आयें है जो आपकी इस चिंता को दूर कर सकते है. आइये जानते है ये कौन से उपाय है?
1. यदि कोई बच्चा बहुत जिद्दी होता है जो किसी भी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं है तो ऐसे बच्चों को भगवान् गणेश के उस रूप का दर्शन कराएं जिसमे उनकी सूंड का घुमाव दाहिनी तरफ होता है. ऐसा करने से आपके बच्चे में ज्ञान की वृद्धि होगी और वह किसी भी बात को समझने लगेगा.
2. भगवान् गणेश को बुद्धि का देवता माना जाता है जो भी इनकी पूजा भक्ति करता है उसे यह सद्बुद्धि प्रदान करते है और उसके स्वभाव को विनम्र बनाते है. यदि आप अपने बच्चे को भगवान गणेश के दर्शन करवाते है तो उसकी जिद करने की आदत समाप्त हो जाती है और वह सभ्य बनता है.
3. यदि आपका बच्चा बहुत जिद्दी है तो किसी शनिवार की रात्री को उसके सोने के बाद 3-4 बाल काट लें और सुबह उठकर उसे एक कागज़ में लपेटकर जलाने के बाद किसी चौराहे पर लेजाकर फेंक दें. ऐसा करने से आपको जल्द ही लाभ होगा.
4. प्रतिदिन एक चम्मच खसखस के दाने को एक पुड़िया बनाकर उसपर गायत्रीमंत्र का जाप करने के बाद उस खसखस को दो चम्मच देशी घी में भूनकर दूध के साथ अपने बच्चे को पिला देने से भी उसका जिद्दीपन कम होता है.
शास्त्र के ये नियम जीवन को बनाते है स्वस्थ और निरोगी
इन दो राशियों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है फिरोजा रत्न
रविवार के दिन इस चीज के सेवन से मिलता है समाज में मान सम्मान
लौंग का यह उपाय किसी भी परेशानी को ज्यादा समय तक टिकने नहीं देता