सिपाही बनने आया युवक फ़िज़िकल टेस्ट के दौरान मैदान में गिरा, मौत

सिपाही बनने आया युवक फ़िज़िकल टेस्ट के दौरान मैदान में गिरा, मौत
Share:

बीकानेर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में सिपाही बनने के लिये राजस्थान के श्रीगंगानगर में आये एक लड़का शारीरिक योग्यता परीक्षण (फिजीकल एबिलिटी टेस्ट) के दौरान जान से हाथ धो बैठा । हालांकि, यह भी बताया जा रहा है कि उसकी मौत भारी उमस के कारण हुई है, पुलिस सूत्रों के मुताबिक मृतक सीकर जिले का 21 वर्षीय नरेंद्र मीणा था और वह बीएसएफ में भर्ती के लिए फिजीकल एबिलिटी टेस्ट देने आया था । इसी दौरान पांच किलोमीटर की दौड़ पूरी करने के बाद वह मैदान में बेहोश होकर गिर पड़ा और उसके मुंह से झाग निकलने ल । मौके पर मौजूद डॉक्टर्स ने उसकी प्राथमिक चिकित्सा (First-aid) की, लेकिन इससे उसकी हालत नहीं सुधर पाई । इसके बाद उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों के अनुसार, यह ऐसी पहली घटना नहीं है; यहाँ पहले भी भर्ती के लिए आ रहे कई लोग तेज गर्मी और उमस के कारण बेहोश हुए हैं । पिछले हफ्ते भी एक ही दिन में दस लोग फिजीकल टेस्ट के दौरान बेहोश हो गए थे। उस घटना के बाद बीएसएफ अफसरों ने दौड़ का समय सुबह साढे़ पांच बजे कर दिया था ।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -