नई दिल्ली. केरल राज्य में कांग्रेस कार्यकर्ताओ के गाय काटे जाने का वीडियो के वायरल होने के बाद बवाल मचा हुआ है, कल रात केरल बीजेपी अध्यक्ष राजशेखरन ने ये वीडियो अपलोड किया. राजशेखरन ने इस बारे में ट्वीट किया है कि सरेआम बीच सड़क पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने गोवध किया.
इसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो को दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर बग्गा ने भी शेयर किया. इस वीडियो को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ गाय नहीं काटी बल्कि 100 करोड़ हिन्दुओ को चुनौती दी है. इससे उनकी भावनाओ को ठेस पहुंची है. इस मामले में कांग्रेस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. पशुओ की खरीद खरीद-फरोख्त से जुड़े नियमो को केर केंद्र सरकार के नियम के खिलाफ केरल में बवाल मचा है.
वामपंथी छात्र संगठन एसएफआई ने भी तिरुवनंतपुरम के कॉलेज और यूनिवर्सिटी में बीफ पकाकर खाया. केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने नए नियम के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी को चिठ्ठी लिखी है और इसमें चिठ्ठी में नियम खत्म करने की मांग है.
ये भी पढ़े
योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर पहुंच कर की गो-सेवा
Video : गाय ने किया इस शख्स पर हमला, वीडियो हो रहा वायरल
गौरक्षा के नाम पर दो लोगों को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया