पटना: बिहार के पटना जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आ रही है यहाँ बिहटा निवासी एक शख्स अपनी शादी के 8 दिन पश्चात् ही झारखंड की रहने वाली ऑर्केस्ट्रा डांसर के साथ भाग गया। युवक के घर वालों को उसकी डेढ़ महीने से तलाश थी। पिछले सोमवार को उसकी लाश पटना के खगौल रोड स्थित एक होटल से मिली है। शरीर पर गोली के निशान हैं। पुलिस को मौके से एक देसी कट्टा तथा 2 दर्जन गोलियां भी मिलीं। पुलिस का मानना है कि पारिवारिक कलह के कारण युवक ने गोली मारकर खुदखुशी कर ली।
हालांकि, मौके से सुसाइड नोट नहीं मिला है। युवक का डांसर के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजन ने पुलिस पर तहकीकात में कोताही बरतने का आरोप भी लगाया है। मृतक की पहचान 25 वर्षीय सुमित कुमार के तौर पर हुई है। सुमित अपने परिवार के साथ बिहटा थाना क्षेत्र के जिनपुरा गांव में रहता था। वह बेरोजगार था। परिजन के अनुसार, पिछले डेढ़ महीने से वह मूल रूप से कोडरमा की रहने वाली एक आर्केस्ट्रा डांसर के साथ फरार था। उसकी लोकेशन दिल्ली में आ रही था। इसी बीच सोमवार प्रातः पुलिस को खगौल रोड स्थित एक होटल के कमरे में युवक की लाश मिलने की खबर प्राप्त हुई। मौके पर पुलिस पहुंची तो पाया कि वहां सुमित कुमार का शव पड़ा है। उसके सिर में गोली के निशान थे। होटल प्रबंधन के अनुसार, युवक रविवार को शाम लगभग 4 बजे होटल में आया। उसने रिसेप्शन पर बताया कि वह दिल्ली से आया है। उसके घर वाले मुंडन करवाने देवघर गए हुए हैं।
तत्पश्चात, वह 306 नंबर के कमरे में रहने चला गया। सोमवार प्रातः जब होटल कर्मियों ने चेकआउट के लिए दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। होटल मालिक एवं कर्मी दरवाजा खोलकर अंदर गए तो पाया कि युवक का शव बेड पर पड़ा हुआ है। वहां खून बिखरा पड़ा था। वहीं, बेड पर एक कट्टा, दो डब्बे में कारतूस तथा मोबाइल पड़ा मिला। दस्तावेज से युवक की पहचान सुमित कुमार के रूप में हुई। तत्पश्चात, पुलिस ने खुदखुशी की जानकारी उसके परिजन को दी। परिवार वालों ने बताया कि सुमित कुमार की दोस्ती पटना में एक कार्यक्रम करने आई ऑर्केस्ट्रा डांसर से हुई थी। वह उससे शादी करना चाहता था। परिजन इसके विरोध में थे। इसी बीच डांसर से छुटकारा दिलाने के लिए आनन-फानन में सुमित की शादी पालीगंज निवासी लड़की से करा दी गई। लेकिन शादी के 8 दिन पश्चात् ही वह डांसर के साथ फरार हो गया। बिहटा थाने में परिजन ने 16 मई को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। तहकीकात में उसके मोबाइल का लोकेशन दिल्ली में मिला था। परिजन पुलिस के साथ युवक को ढूंढ़ने दिल्ली भी गए थे। पता नहीं चलने पर बाद में लौट आए। परिजन ने कहा कि उन्होंने अपहरण एवं सुमित को ढूंढ़ने के लिए एसएसपी से भी गुहार भी लगाई थी।
आखिर कौन है डांसिंग लेडी और क्यों करती है एक ही तरह का डांस...?
तेज रफ़्तार से आ रहे ट्राले वाहन की चपेट में आने से हुई किसान की मौत
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से काम कर रहे दो मजदूरों की हुई मौत