जिले में होगा युवा उत्सव का आयोजन, कलेक्टर ने दिए निर्देश

जिले में होगा युवा उत्सव का आयोजन, कलेक्टर ने दिए निर्देश
Share:

देवास/ब्यूरो। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने युवा उत्सव आयोजन के लिए नेहरू युवा केंद्र देवास को नोडल एजेंसी के रूप में अधिकृत करते हुए अन्य संबंधित विभागों को नेहरू युवा केंद्र देवास के साथ समन्वय स्थापित कर सहभागिता के लिए निर्देशित किया है। जिला स्तरीय युवा उत्सव के तहत 30 सितंबर को चित्रकला, कविता पाठ, भाषण, मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिताएं एवं युवा संवाद तथा 01 अक्टूबर  को सांस्कृतिक उत्सव आयोजित किया जाएगा। 

जिसमे चित्रकला, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता और युवा संवाद कार्यक्रम "नागरिक कर्तव्य बोध" विषय पर केंद्रित रहेंगे, जबकि चित्रकला प्रकृति एवं हेरिटेज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम परंपरागत लोक शैली पर आधारित रहेंगे। प्रतियोगिताएं आजादी का अमृत महोत्सव एवं  India@2047 विषय पर केंद्रित होंगी। युवा उत्सव में 15 से 29 वर्ष आयु समूह के छात्र अथवा गैर छात्र युवा भाग ले सकते हैं।
     
जिला स्तर पर हर विधा से चयनित 2 प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर मिलेगा। हर स्तर पर विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम आयोजन के लिए नोडल एजेंसी नेहरू युवा केंद्र देवास के अलावा एनसीसी, एनएसएस के जिला प्रभारी, गर्ल्स कॉलेज, केपी कॉलेज, साइंस कॉलेज एवं प्रेस्टीज कॉलेज के प्राचार्य को आयोजन समिति में रखा गया है।

राज्य सरकार करेगी पत्रकारों की बीमा योजना की बढ़ी राशि का भुगतान

अंकुर पौध-रोपण महाभियान माह अक्टूबर और जनवरी में भी होगा

प्रधानमंत्री मोदी के आने के पहले ही बदली ग्रामीणों की किस्मत, जमीनों के भाव में आया उछाल

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -