आजकल छोटी-छोटी पारिवारिक परेशानियों के चलते इंसान इतना अधिक तनाव में आ जाता है कि जान देने पर उतारू हो जाता है. ऐसे ही एक मामले में एक युवक ने अपनी बहन के घर पर उसके परिवार वालो से कहासुनी होने पर हाई वोल्टेज तार पर पैर रख आत्महत्या करने की कोशिश की, मौके पर राहगीरों ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया.
उल्लेखनीय है कि कोटा के भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में एक युवक अपनी बहन से मिलने आया था, इस युवक का नाम मांगीलाल बताया जा रहा है जो बारां का निवासी है. बहन के घर पर परिवार वालो से उसकी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद मांगीलाल रंगपुर ओवर ब्रिज पर गया और ब्रिज के नीचे से निकल रही हाई वोल्टेज लाइन पर पैर रख दिया. मांगीलाल को झुलसता देख कर ब्रिज पर जा रहे लोगो ने उसे बचाया और अस्पताल पहुंचाया.
बता दे कि मांगीलाल को एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया, उसका पैर पूरी तरह से झुलस गया है. उसके परिजनों ने बताया कि वह मानसिक तौर पर बीमार है और इस घटना से पहले भी वह इस तरह की हरकत कर चूका है. पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है.
चेन्नईः यूनिवर्सिटी में छात्रा की सुसाइड के बाद भड़की हिंसा