नौकरी दिलाने के नाम पर हर शहर और राज्य में कई रैकेट चल रहे हैं, जो भोले-भाले लोगों को नौकरी लगवाने का लालच देकर उनके साथ लाखों की धोखाधड़ी और ठगी भी कर रहे थे। पुलिस ऐसे शातिर बदमाशों पर अपना शिकंजा हमेशा कसती ही चली गई और पता चलने के उपरांत आरोपियों को हर दिन हिरासत में लेती रहती है। हालांकि बेखौफ शातिर जगह बदल-बदलकर लोगों को ठगते हुए ही दिखाई देते है। अब महाराष्ट्र के पुणे में ठगी की घटना सुनने के लिए मिल रही है।
पुणे पुलिस एक ठग की तलाश में लगी हुई है, इसमें दो भाइयों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा है। आरोपी ठग ने पीड़ित भाइयों को अपना परिचय एक नौसेना अधिकारी के तौर पर दे चुके है। आरोपी ने उन्हें नौकरी दिलाने का लालच दिया और उनसे 7.30 लाख रुपये ठग लिए।
'चार्जमैन' की नौकरी दिलाने का दिया आश्वासन: पुलिस ने केस की सूचना देते हुए कहा है कि, पीड़ित भाई कामोठे के रहने वाले हैं और नौकरी की तलाश करने में लगे हुए है। खबरों का कहना है कि आरोपी ने पीड़ित भाइयों को अपना नाम संदीप भांगरे बताया था। उसने भाइयों को आईएनएस शिवाजी में 'चार्जमैन' के रूप में नौकरी दिलाने का आश्वासन भी दिया। जिसके लिए आरोपी संदीप भांगरे ने पीड़ित भाइयों से 7.30 लाख रुपये की पेशकश की। जैसे-तैसे दोनों भाइयों ने यह रकम जमा करके आरोपी को दे चुके है।
इस मामले को लेकर गुस्साए ग्रामीण, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
नवविवाहिता का पीट-पीटकर बेरहमी से किया क़त्ल, 4 माह पहले ही हुई थी शादी
सब्जियों पर पेशाब कर हिन्दू बस्ती में बेचता था शरीफ खान, लोगों ने वीडियो बनाकर पुलिस को सौंपा