इंदौर/ब्यूरो। रविवार देर रात मार्केट चौक पर नवदुर्गा मित्र मंडल पर आरती के समय पड़ोस में जन्मदिन मना रहे वर्ग विशेष के युवकों ने केक इतनी जोर से उछाला कि वहां आरती कर रही महिलाओं को ये केक जा लगा।
जिसको लेकर नवदुर्गा मित्र मंडल के कार्यकर्ता गुस्सा हो गए। आक्रोशित मंडल समिति ने देर रात महू थाना प्रभारी को वर्ग विशेष के युवकों के खिलाफ आवेदन दिया, जिसे लेकर सोमवार को तीनों युवकों पर प्रकरण दर्ज हुआ। समिति के विशाल अग्रवाल ने बताया कि रात 9.30 बजे आरती के समय महिलाएं पांडाल में आरती कर रही थी, उसी समय मंडल के पास ही तीन युवक अमान, वाजिद, और मोइन आपस में जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे थे और एक-दूसरे पर केक फेंक रहे थे।
उसी समय केक के कुछ टुकड़े महिलाओं की साड़ी और माताजी के मंच के सामने गिरे। जिसको लेकर हमने देर रात थाने पर आवेदन दिया और सोमवार दोपहर में आकर धार्मिक सद्भावना बिगाड़ने के मामले में मामला दर्ज करवाया। इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है कि मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है आरोपियों की तलाश जारी है।
महानवमी पर दुबई के हिन्दुओं को मिलेगा बड़ा तोहफा, होगा पहले भव्य मंदिर का उद्घटान
सिर पर मुंहासे से हैं परेशान तो आपके काम आएगा टमाटर का रस, लगाए इस तरह
'पटोले महाराष्ट्र के राहुल गांधी हैं...', BJP ने कांग्रेस नेता पर बोला हमला