ऑनलाइन वीडियो देखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सबसे बड़ी विडियो साइट्स यूट्यूब पर दिखने वाले एड विडियो जल्दी ही दिखने बंद हो जायेगे. मिली जानकारी में पता चला है कि यूट्यूब ने इन एड विडियो पर फैसला लेते हुए इन्हें हटाने के बारे में कहा है, जिसमे बताया गया है कि अगले साल यूट्यूब पर 30 सैकेंड के एडवरटाइसमेंट वीडियो को बंद कर दिया जायेगा. जिससे यह फैसला यूट्यूब यूज़र्स के लिए राहत भरा हो सकता है.
बता दे कि यूट्यूब पर विडियो देखने से पहले यूज़र्स को 30 सैकेंड के एडवरटाइसमेंट वीडियो देखना पड़ता है, जिससे यूज़र्स को परेशानी होती है, किन्तु अब इस समस्या से जल्दी ही निजात मिल जाएगी. जिसमे 30 सैकेंड के एडवरटाइसमेंट वीडियो को हटा दिया जायेगा.
ज्ञात हो कि यूट्यूब को इन ऐड वाले वीडियो के बदले काफी पैसा मिलता है, जिसके चलते इन्हें शो किया जाता है किन्तु इन्हें हटाने के बाद यूट्यूब अन्य विकल्प लेकर आएगी जिसमे इससे होने वाले नुकसान को पूरा किया जा सके.
Whatsapp पर कर पाएंगे वीडियो स्टेट्स अपलोड
डिजिटल भुगतान के लिए भारत सरकार लांच कर रही है नया IndiaQR एप
फेसबुक लेकर आने वाली है यह शानदार फीचर, विडियो बनेगे और इंटरेस्टिंग