विशाखापट्टनम: आंध्र प्रदेश में भूमि अतिक्रमण मामले में YSRCP नेता के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराने वाले शख्स को पुलिस ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। सीएम जगन मोहन रेड्डी के संबंधी तिरुपाल रेड्डी ने कडप्पा जिले के मायदुकुर में अल्पसंख्यक परिवार की भूमि पर कब्जा कर लिया, जिसके पश्चात् पीड़ित ने पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिस ने उचित कार्रवाई करने की जगह पीड़ित को ही धमकी दे डाली।
वही कडप्पा के पुलिस अधीक्षक अंबुराजन ने बताया कि YSRCP नेता तिरुपाल रेड्डी ने एक पुलिस अफसर के साथ मिलकर अकबर बाशा (पीड़ित) की भूमि पर अतिक्रमण किया तथा उसे धमकी दी। उन्होंने बताया, ‘कडप्पा के पीड़ित अकबर बाशा ने पुलिस अफसर पर उसे तथा उसके परिवार को कथित तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया तथा एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने वक़्त पर इन्साफ नहीं प्राप्त होने पर खुदखुशी करने का दावा किया।’
वही सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो गया। बाशा ने सीएम वाईएस जगनमोहन रेड्डी तथा डीजीपी गौतम सवांग से उन्हें पुलिस उत्पीड़न से बचाने का आग्रह किया। इस वीडियो को सीएम दफ्तर द्वारा देखा गया है। बाशा तथा उनका परिवार कडप्पा जिले के दुव्वुर मंडल के एक गांव में रहता है। अकबर बाशा ने शुक्रवार को एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया था। उस वीडियो में बाशा ने बताया, ‘YSRCP नेता तिरुपाल रेड्डी ने उनकी डेढ़ एकड़ भूमि पर कब्जा कर लिया है। जब मैंने पुलिस से कांटेक्ट किया तो पुलिस ने मुझे तथा मेरे परिवार को मुठभेड़ की धमकी दी।’
गुजरात को आज मिलेगा नया मुख्यमंत्री, जानिए कौन-कौन हैं दावेदार
जानिए क्यों विजय रुपाणी ने दिया सीएम पद से इस्तीफा?
दिल्ली की सड़कों पर बोट लेकर उतरे भाजपा नेता, बोले- 'केजरीवाल जी मौज कर दी'