नई दिल्ली : गुजरात के विधायक और दलित समुदाय के नेता जिग्नेश मेवाणी की आज दिल्ली में हुंकार रैली आयोजित की जानी थी जिसे दिल्ली पुलिस ने इज़ाज़त नहीं दी. इस पर पुलिस और जिग्नेश मेवाणी के समर्थकों के बीच विवाद पैदा हो गया है. इसी बीच गुजरात विधायक मेवाणी बिना परमिशन ही रैली करने संसद मार्ग की और निकल पड़े. सबसे पहले मेवाणी अंबेडकर पार्क पहुंचे और भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसके बाद वे संसद मार्ग पर रैली के लिए निकल पड़े, भारी तादाद में उनके समर्थक भी वहां पहुंच चुके हैं. वही जिग्नेश रैली शुरू करने से पहले मीडिया से मुखातिब हुए और कहा कि - दिल्ली सरकार हमे रैली करने से रोकना चाहती है लेकिन हम रुकने वाले नहीं है. अगर ऐसा किया गया तो यह गलत होगा और हम नहीं रुकेंगे. मेवाणी का कहना है कि अगर कोई निर्वाचित प्रतिनिधि युवाओं को रोजगार दिलाने, सामाजिक न्याय दिलाने और दलितों व अल्पसंख्यकों के लिए बोलना चाहता है तो कोई उसे कैसे रोक सकता है. और अगर उसे रोका जा रहा है तो इससे दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता. मोदी सरकार पर आरोप लगते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार उनकी रैली को रोकना चाहती है.
इसके बाद मेवाणी ने कहा कि हमने रैली के लिए पहले ही इजाजत ले ली थी लेकिन अब हमे रैली करने से रोका जा रहा है यह बिल्कुल सही नहीं है. वहीँ जिग्नेश के समर्थकों का कहना है कि उन्हें जानबूझ कर रैली करने से सरकार रोक रही है. इस मामले में नई दिल्ली के डीसीपी की तरफ से रोमवार रात को ट्वीट किया गया था. ट्वीट में लिखा गया था कि NGT के आदेश के मद्देनज़र संसद मार्ग पर प्रस्तावित हुंकार रैली को दिल्ली पुलिस की तरफ से परमिशन नहीं दी गयी है. हमने यह भी कहा था कि आप किसी अन्य जगह रैली कर सकते हैं लेकिन इस बात पर भी वे राजी नहीं हुए.
No permission granted so far by Delhi Police to hold proposed protest at Parliament Street in view of NGT orders. Organisers have been constantly advised to go to alternate site which they are reluctant to accept. @PTI_News @ANI @htTweets @TOIIndiaNews @NavbharatTimes @DDNational
— DCP New Delhi (@DCPNewDelhi) January 8, 2018
डीसीपी के इस ट्वीट के बाद मेवाणी और उनके समर्थक दिल्ली पुलिस के विरोध में उतर आए. वहीँ JNU छात्र संघ कि पूर्व उपाध्यक्ष और लेफ्ट छात्र नेता शहला राशिद ने इस ट्वीट का रिप्लाई किया कि, DCP सर रैली तो वहीँ कराएंगे. वहीँ मेवाणी के समर्थकों को प्रशांत भूषण ने सपोर्ट किया और कहा कि, NGT ने जो आदेश दिया है वह जंतर-मंतर लिए है संसद मार्ग के लिए नहीं. अगर फिर भी पुलिस इस रैली को रोकने का प्रयास करती है तो यह मौलिक अधिकारों का हनन है. फिलहाल खबर मिली है कि जिग्नेश जंतर-मंतर पहुंच चुके हैं और मंच से अपने समर्थकों को सम्भोधित कर रहे हैं. अब ऐसे में यह कह पाना मुश्किल है कि यदि वे मंच से उतर कर रैली करते हैं तो उन्हें अरेस्ट भी किया जा सकता है.
#युवा_हुंकार_रैली_9_जनवरी pic.twitter.com/z8F3qvYAD5
— Jignesh Mevani (@jigneshmevani80) January 9, 2018
मुंबई के बाद दिल्ली में भी जिग्नेश नहीं कर पाएंगे रैली