IPL 13 शुरू होने में कुछ ही समय बचा है. इस बार IPL सितंबर की 19 तारीख से शुरू हो रहे हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप विजेता पूर्व भारतीय ऑल राउंडर क्रिकेटर युवराज सिंह ने पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) के अनुरोध पर संन्यास से वापसी करने का फैसला किया है. जी हाँ, यह खबर युवराज के चाहने वालों के लिए बहुत बड़ी है. आप सभी जानते ही होंगे विश्व कप 2011 के ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहे युवराज ने पिछले साल जून में संन्यास लेने की घोषणा की थी. वहीं पीसीए सचिव पुनीत बाली पहले व्यक्ति थे, जिन्होंने 38 साल के युवराज से पंजाब क्रिकेट के फायदे के लिए संन्यास से वापसी करने की पेशकश की थी.
वहीं एक वेबसाइट से युवराज ने कहा, ‘शुरू में मैं इस पेशकश को स्वीकार करने के बारे में निश्चित नहीं था.’ इसके अलावा उन्होंने कहा, ‘मैं घरेलू क्रिकेट खेलना बंद कर चुका था, हालांकि मैं दुनियाभर में अन्य घरेलू फ्रेंचाइजी लीग में खेलना जारी रखना चाहता था, अगर मुझे बीसीसीआई से अनुमति मिल जाती.’ इसी के साथ युवराज ने यह भी कहा, ‘लेकिन मैं मिस्टर बाली के अनुरोध की अनदेखी नहीं कर सका. मैंने इस पर काफी सोच विचार किया, करीब से तीन से चार हफ्तों तक और यह लगभग ऐसा ही था कि अंत में मुझे सोचा समझा फैसला लेने की जरूरत नहीं थी.’
आपको बता दें कि बाली ने एक वेबसाइट से यह भी कहा कि युवराज ने इस संबंध में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को लिखा है. जी दरअसल उन्होंने यह भी खुलासा किया, ‘मैं जानता हूं कि उन्होंने संन्यास से वापसी करने के लिए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को एक पत्र लिखा है.’ इसी के साथ उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें टीम में चाहते हैं और वह जिस तरह से युवा लड़कों के मेंटर रहे हैं, वह शानदार है. मैंने उनसे कहा कि कृपया अपनी जिंदगी का कम से कम एक और साल पंजाब क्रिकेट को दे दो.’
अध्ययन सुमन ने पीछे लिए कदम, कहा- 'कंगना से कोई रिश्ता नहीं और ना कभी होगा'
जेल में बंद रिया और भाई शोविक है लिए आज है बहुत ख़ास दिन
9बजे 9मिनट: RJD को मिला कांग्रेस का समर्थन, अखिलेश बोले- मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू