मुंबई : भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज युवराज सिंह जम्मू-कश्मीर के युवा तेज गेंदबाज रसिख सलाम के स्विंग पर नियंत्रण से प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि अगले दो तीन साल में वह खास खिलाड़ी बनकर निकलेगा। दिल्ली के खिलाफ मुंबई के लिये अर्धशतक बनाने वाले युवराज ने कहा, 'रसिख ने नेट पर अच्छी स्विंग गेंदबाजी की। उसके आखिरी दो गेंदों पर छक्का चौका लगा। उसके अलावा उसकी गेंदबाजी अच्छी थी।
आज से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में सिंधु और श्रीकांत पर होगा भारत की उम्मीदों का दारोमदार
युवी ने कही ऐसी बात
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवराज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, 'यह उसका पहला मैच था और उस लिहाज से उसने बहुत अच्छा खेला। वह अगले दो तीन साल में खास खिलाड़ी बनेगा। मुंबई के कोच शेन बांड ने भी रसिख की तारीफ करते हुए कहा, 'यह चुनौतीपूर्ण शुरुआत थी, लेकिन कई बार हमें ऐसे हालात का सामना करना पड़ेगा। रसिख ने अच्छा प्रदर्शन किया और हमारे बेहतर गेंदबाजों में से रहा। उसके भीतर सीखने की ललक है।
फिंच बने ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज
जल्द टीम से जुड़ेंगे मलिंगा
जानकारी के लिए बता दें इससे पहले तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा मुंबई के अगले दो इंडियन टी-20 लीग में उपलब्ध रह सकते हैं क्योंकि श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट में इस अनुभवी तेज गेंदबाज के हिस्सा लेने को लेकर अपने रुख में नरमी दिखाई है। एसएलसी ने इससे पहले घोषणा की थी कि विश्व कप टीम में वही खिलाड़ी खेलने के पात्र होंगे जो चार से 11 अप्रैल तक होने वाले सुपर प्रोविंशियल एकदिवसीय घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।
जल्द फिट होंगे बुमराह, चोट में हो रहा है सुधार
यूरो कप : क्वालिफायर में क्रोएशिया को मिली हंगरी से हार
सुल्तान अजलान शाह कप : अपने तीसरे मुकाबले में आज मलेशिया से भिड़ेगी भारत