मेलबर्न : युवा स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे व निर्णायक वन-डे में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर के अपने कोटे में 42 रन देकर 6 विकेट झटके। चहल ने मौजूदा सीरीज में पहला मैच खेला और कमाल का प्रदर्शन किया। चहल ने तीसरे वन-डे में 6 विकेट लेकर इतिहास रचा।
जीत के बाद भी कप्तान कोहली ने की इस पक्ष को मजबूत बनाने की बात
चहल ने ऐसे मचाया धमाल
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवा गेंदबाज चहल ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर वन-डे मैच में 6 विकेट लेने वाले विश्व के पहले स्पिनर बन गए हैं। उन्होंने दिग्गज स्पिनर और टीम इंडिया के मौजूदा हेड कोच रवि शास्त्री का रिकॉर्ड तोड़ा। शास्त्री ने 1991 में पर्थ में 15 रन देकर पांच विकेट झटके थे। चहल से पहले सिर्फ सात स्पिनर्स ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर वन-डे मैच में पांच विकेट लेने का कमाल किया है।
धोनी की तारीफ में यह बोले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच जस्टिन लैंगर
इस गेंदबाद की बराबरी पर पहुंचे
जानकारी के लिए बता दें ऑस्ट्रेलिया में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन करने के मामले में चहल ने पूर्व तेज गेंदबाज अजित अगरकर की बराबरी की है। अगरकर ने 9 जनवरी 2004 को मेलबर्न में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 42 रन देकर 6 विकेट लिए थे। हालांकि, अगरकर की गेंदबाजी का असर बेहतर था क्योंकि उन्होंने 9.3 ओवर के अपने स्पेल में एक मेडन सहित 42 रन देकर छह विकेट लिए थे।
ऑस्ट्रेलियन ओपन : फ्रिज को हराकर चौथे दौर में पहुंचे फेडरर
मलेशिया मास्टर्स : नोजोमी ओकुहारा को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची साइना नेहवाल
मेलबर्न वनडे : धोनी के धैर्य ने फिर जीता विश्वास, सीरीज पर कब्जा कर भारत ने रचा इतिहास