नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के दो स्टार खिलाड़ी इस समय अपने एक पुराने किस्से के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं. इसमें पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और युवा स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का नाम शामिल हैं. युजवेंद्र चहल ने एक खुलासा करते हुए कहा है कि जब वे पहली बार एम. एस. धोनी से मिले थे, तब उन्होंने धोनी को 'माही सर' कहकर बुलाया था. इस पर धोनी थोड़ा असहज महसूस करने लगे और उन्होंने चहल को कहा कि अब कभी आगे से 'माही सर' मत बोलना.
यह किस्सा 2016 का था. जब उस समय सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने साल 2016 में जिम्बाब्वे का दौरा किया था. उस सीरीज के दौरान ही चहल ने वनडे में कदम रखा था. उस डेब्यू मैच से पहले धोनी ने हे चहल को वनडे कैप दी थी.
चहल धोनी से वनडे कैप पाकर काफी खुश नजर आ रहे थे. गौरतलब है कि कोई भी नया खिलाड़ी जब किसी बड़े खिलाड़ी से रुबरु होता है, तो वह नर्वस हो जाता हैं. ऐसा ही कुछ चहल के साथ भी हुआ था. चहल ने कहा कि उन्होंने धोनी को माही सर कहकर बुलाया था, इस पर धोनी ने शानदार जवाब देते हुए कहा कि तुम मुझे माही, धोनी, महेंद्र सिंह धोनी या भाई कहकर बुला सकते हो, लेकिन सर मत कहना.
लेग स्पिनर से टेम्परिंग तक स्टीव की कहानी