भारतीय क्रिकेट टीम में कोच पद के चयन को लेकर असमंजस की स्थिति खत्म होने के बाद अब सपोर्ट स्टाफ को लेकर एक बार फिर से विवाद गरमा गया है. इस विवाद के बीच क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) के सदस्य सौरव गांगुली ने जहीर खान को लेकर कहा कि भारत के नए गेंदबाजी सलाहकार को प्रत्येक सत्र में 150 दिन के अनुबंध का प्रस्ताव दिया गया है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में पत्रकारों से चर्चा के दौरान गांगुली ने कहा कि जहीर की नियुक्ति 'टूर दर टूर' पर आधारित है.
वह भारतीय टीम के साथ साल में लगभग पांच महीने ही बिताएंगे. जहीर को लेकर खबरे आ रही है कि वह साल में 100 दिन से अधिक नहीं देना चाहते थे, लेकिन सीएसी के जोर देने पर 150 दिन पर बात बनी. गौरतलब है कि सपोर्ट स्टाफ को लेकर विवाद के बीच COA के हेड विनोद राय को चयन बोर्ड समिति में शामिल सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण ने एक चिट्ठी लिखी है.
सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, और लक्ष्मण द्वारा लिखी गयी इस चिट्ठी में कहा गया कि हमारे फैसले पर उंगली क्यों उठाई गयी है. सपोर्ट स्टाफ को लेकर पहले ही बात की जा चुकी थी. ऐसे में तीनो ने COA के हेड विनोद राय पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है.
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान का दावा- फिक्स था वर्ल्ड कप 2011 का फाइनल
नाराजगी दूर करने कनाडा गए सहवाग
सपोर्ट स्टाफ मुद्दे पर COA के हेड को सौरव, सचिन, लक्ष्मण ने लिखी चिट्ठी