जम्मू कश्मीर में लोगो के पुलिस पर पथराव से अलकायदा यूनिट का प्रमुख आतंकी जाकिर मूसा को भागने में कामयाब हो गया. आपको बता दे कि सुरक्षाबालो को मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम ज़ाकिर मूसा त्राल के नूरपुरा स्थित अपने पैतृक घर में छुपा हुआ था. सूचना प्रकार पुलिस मौके पर पहुंची तो लोगो के पथराव से मूसा भागने में कामयाब हो गया.
गोरतलब है कि सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी. लेकिन मूसा सुरक्षाबलों को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया, हालांकि अधिकारियों ने अब तक इस बात की कोई जानकारी नहीं दी है. फ़िलहाल इस्लाके में घेराबंदी जारी है. बता दे कि सुरक्षा बलों को नूरपुरा में अलकायदा कमांडर जाकिर मूसा के अलावा तीन और आतंकियों के छुपे होने की सूचना मिली थी. इनमें एक स्थानीय कमांडर सालेह मोहम्मद अखून भी था, जो मूसा को स्थानीय स्तर पर मदद करता है.
फ़िलहाल पत्थरबाज़ी बंद हो गयी है. वही इसपर ख़ुफ़िया एजेंसी का मानना है कि आतंवादियो ने पत्थरबाज़ो को पहले ही सूचित कर दिया था कि उनके भागने के समय पुलिस पर पथराव करना है. तभी आतंकियों के भागने के बाद पत्थरबाज़ी बंद हो गयी.
पुलवामा के त्राल में तीन आतंकी हुए ढेर
कश्मीर में आतंकियों ने फिर सेना के वाहन पर चलाई गोलियां
अनंतनाग में सेना ने ढेर किया हिबजुल का एक आतंकी