स्मार्टफोन निर्माता कंपनी zen mobile ने भारतीय मोबाइल मार्केट में अपना 4G स्मार्टफोन हाल ही में लांच किया। इस स्मार्टफोन में कंपनी ने 22 भाषाओ का समावेश किया गया है। जेन मोबाइल ने अपने इस स्मार्टफोन का बजट 5749 रुपये ही रखा है ताकि हर टाइप के यूजर उनका स्मार्टफोन ले पाये। जेन के एडमायर मेटल में यूजर को 5 इंच का HD IPS डिस्प्ले दिया हुआ है। पूरी जानकारी के लिए पढ़े रिव्यू,
खासियत-
1.इसके साथ स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिये इस स्मार्टफोन में कर्व्ड ग्लास दिया है। जो स्मार्टफोन के गिर जाने पर डिस्प्लै की सुरक्षा करता है।
2.स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाड कर प्रोसेसर दिया है।
3.स्मार्टफोन में 1GB रैम के साथ 16GB इंटरनल स्टोरेज है.
4.स्टोरेज को SD कार्ड की सहयता से 32Gb तक बढ़ाया जा सकता है।
5.फोटोग्राफी के लिये 5 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस का रियर कैमरा के साथ फ़्लैश भी दिया है।
6.उसी के साथ फ्रंट कैमरा में 5 मेगापिक्सल फ़्लैश के साथ दिया हुआ हैय़
7.एंड्राइड के मार्शमैलो 6.0 पर यह कार्य करता है।
8.स्मार्टफोन के पॉवर के लिये 2500mAh दिया है।
9.zen के इस स्मार्टफोन में आप दो व्हाट्सप्प अकाउंट चला पायेगे।
10.स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी के लिये 4GVOLTE ,वाई-फाई ,ब्लूटुथ,GPS,3.5MM ऑडियो जैक फीचर है।
WhatsApp बिजनेस को बढ़ाने में भारत अत्यंत महत्वपूर्ण है, जानिए क्यों?
पिछले चार महीनों में Instagram से जुड़े 10 करोड़ यूजर्स
पांच सालों के अंदर ही हिंदी कर देगी अंग्रेजी को पीछे
तुर्की में Wikipedia पर लगाया बैन