आज की लाइफ में खाना बनाने का टेंशन कोई नहीं लेना चाहता है. ऐसे में सभी बाहर से आर्डर करने में यकीन रखते हैं जिसमें सिर्फ आपको फ़ोन से बताना ही पड़ता है कि क्या खाना है आपको और कुछ ही देर में आपको वो खाना गर्मागर्म मिल जाता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. इसके बाद आप भी आर्डर करने से पहले सोचेंगे कि बाहर से मंगाया जाए या नहीं.
दरअसल आप कई बार ऑनलाइन एप के जरिए खाना ऑर्डर कर देते हैं. लेकिन जब आपको पता चले कि जो खाना आप खा रहे हैं वह जूठा हो तो फिर आपका रिएक्शन तो देखने लायक ही होगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जिसमें एक शख्स अपनी स्कूटी पर डिलिवरी बैग से खाने के पैकेट निकालर खाकर उसे दोबारा बैग में रख रहा है. ढाई मिनट से ज्यादा के इस वीडियो को किसी ने अपनी छत से शूट किया है.
— Anish hazra (@Anishhazra) December 11, 2018
इतना ही नहीं यह जानी मानी फूड डिलिवरी कंपनी जमाटो का डिलिवरी ब्वॉय अपनी स्कूटी पर डिलिवरी बैग से खाने के पैकेट निकालर खाकर उसे दोबारा बैग में रख रहा है. जमाटो के डिलिवरी ब्वॉय का यह वीडियो आशीष हाजरा नाम के लड़के ने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
This is unfortunate and not in line with our beliefs. We take this very seriously and will soon introduce tamper-proof tapes, and other precautionary measures to ensure we safeguard against this. You can read more on this here - https://t.co/ek19KCx6m7
— Zomato Care (@zomatocare) December 11, 2018
इस बारे में जमाटो के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने ब्लॉग लिखकर कहा कि कंपनी ने उस व्यक्ति को हटा दिया है. हमने उस व्यक्ति से लंबी बातचीत की और उसे अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया. उन्होंने कहा कि जमाटो की नीति है कि खाने के पैकेट से छेड़छाड़ की घटना को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
बारिश होने से पहले इस मंदिर में ऐसे मिलते हैं संकेत, है अनोखा चमत्कार
परीक्षा में पास कराएगा ये अनोखा पेन, फेल होने पर पैसे वापस
आपके भविष्य को बता देता है ये अनोखा कमल, भूत प्रेत भी भागते हैं दूर