इटली की पॉपुलर स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी पगानी ने अरबों की कीमत के साथ अपनी नई सुपरकार को लॉन्च कर बाजार में सनसनी मचा दी है. कंपनी ने अपनी नई कार Zonda HP Barchetta सुपरकार को बाजार में उतर दिया है. इसकी कीमत्त की बात करें तो यह गाड़ी लाखों-करोड़ों में नहीं बल्कि अरबों रु की कीमत के साथ बाजार में पेश हुई है. गाड़ी की केमार करीब 121 करोड़ रु बताई जा रही है. इस शानदार कार की दुनियाभर में चर्चा इसलिए हो रही है कि यह अब तक की सबसे महंगी कार है.
जानकारी के लिए बता दें कि इस कार के दुनियाभर में केवल 3 यूनिट ही तैयार किए गए है. आपको एक खास बायत यह भी बता दें कि 3 में से 2 यूनिट पहले ही बुक कर ली गई है. इस शानदार कार के एयरोडायनैमिक्स डिजाइन और तेज रफ्तार होने के होने के कारण भी हर ओर चर्चा हो रही है.
प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉडी को तैयार करने में केवल कार्बन फाइबर इस्तेमाल किया है. यहां आपको बता दें कि इस सबसे महंगी कार को कंपनी ने सबसे पहले अगस्त 2017 में हुए मॉन्टेरी कार वीक के दौरान पेश की थी. यह एक रूफलेस कार है. इस गाड़ी से पहले संसार की सबसे महंगी कार के रुप में रोल्स रोयस की स्वेपटेल को जाना जाता था. जिसकी कीमत 89 करोड़ रुपये के आसपास है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस Zonda HP Barchetta को अपने ब्रांड क्रिएटर होरासिओ पगानी के 60वें जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के अवसर पर उतारा है.
यह भी पढ़ें...
HONDA ने पाया नया मुकाम, भारत से 20 लाख टू-व्हीलर्स एक्सपोर्ट
बजाज ने उठाया बड़ा कदम, होने वाला है फायदा ही फायदा
अभी खरीदें होंडा की यह गाड़ी, शगुन के रूप में मिल रहा है भारी डिस्काउंट
आखिर क्यों युवा पीढ़ी देखते ही ललचा रही है इन स्कूटर पर, जानिए इनकी खासियत ?
TVS करने जा रही है बड़ा धमाका, बाजार में उतरेगा स्टार सिटी प्लस का नया वेरिएंट