हाल में फ्रांस की टेक्नोलॉजी कंपनी Zoook ने भारत में अपने वायरलैस ब्लूटूथ इयरफोन्स को लांच कर दिया है. ज़ूक द्वारा लांच किये गए इन वायरलैस ब्लूटूथ इयरफोन्स की खास बात यह है कि यह पूरी तरीके से वाटर रेसिस्टेंट है. जिन्हें कंपनी ने जेडबी-रॉकर ट्विनपॉड्स’ नाम से लांच किया है, इनकी कीमत 5,499 रुपए रखी गई है. जिन्हें बिक्री एक लिए एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन पर उपलब्ध करवाये जायेंगे.
ZB-रॉकर बूमबॉक्स ब्लूटूथ स्पीकर के फीचर्स की बात करे तो इसमें चार्जिग डॉक के साथ ही छोटे, मध्यम और बड़े, तीन आकारों के इयर कप्स में उपलब्ध करवाये गए है. ब्लूटूथ v4.2 की सुविधा के साथ दिए गए है जिसमे 10 मीटर के दायरे में इसे वायरलेस तरीके से किसी भी डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकेगा.
इन वाटर रेसिस्टेंट वायरलैस ब्लूटूथ इयरफोन्स में मेमोरी कार्ड स्लॉट की सुविधा के साथ FM रेडियो फीचर व ऑक्जिलरी केबल और USB स्लॉट भी दिया गया है. जेडबी-रॉकर ट्विनपॉड्स 16 घंटों का प्लेटाइम देने में सक्षम है. इनका इस्तेमाल लैपटॉप और स्मार्टफोन पर आसानी से किया जा सकता है.
VIVO के Vivo Y51L स्मार्टफोन पर मिल रहा है 2,990 रुपए का डिस्काउंट
Facebook मैसेंजर पर खेल सकते है Nokia के फ़ोन पर खेले जाने वाला Snake गेम
ज़ेडटीई ब्लेड वी8 मिनी स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, पढ़े रिव्यू