हाल में मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ज़ोपो ने अपने नए स्मार्टफोन के रूप में Zopo Color F3 स्मार्टफोन लांच किया है. इसकी कीमत और उपलब्धता के बारे में अभी कंपनी द्वारा कुछ नही बताया गया है. किन्तु इसे जल्दी ही बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में बारकोड, QR कोड स्कैनर और मल्टी-अकाउंट एप्लीकेशन जैसे फीचर्स दिए गए है. वही इसे सिल्वर, ब्लैक, गोल्ड, और रोज गोल्ड कलर ऑप्शन में लांच किया गया है.
इसके स्पेसिफिकेशन की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 5 इंच की HD (1280x720p) डिस्प्ले 2.5D कर्व्ड गिलास प्रोटेक्शन के साथ दी गयी है. वही 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक (MT6580) प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलौ ऑपरेटिंग सिस्टम, ARM Mali400 MP2 500MHz GPU ग्राफिक्स प्रोसेसर, 1GB रेम, 16GB इंटरनल स्टोरेज के अलावा इसमें 8 MP का रियर व 2 MP फ्रंट फेंसिंग कैमरा दिया गया है.
पावर बैकअप के लिए इसमें 2100 mAh लिथियम आयन बैटरी दी गयी है. 4G स्मार्टफोन होने के साथ इसमें WiFi (802.11 b/g/n), ब्लूटूथ 4.0, GPS और एप्प लॉक, फिंगरप्रिंट कैमरा कंट्रोल, डुयल सिम आदि फीचर्स भी दिए गए है.