Zte blade सीरीज का नया अवतार V7+ स्मार्टफोन लांच हुआ, फीचर जानिए

Zte blade सीरीज का नया अवतार V7+ स्मार्टफोन लांच हुआ, फीचर जानिए
Share:

चीनी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी जेडटीई ने रूस में अपने नये स्मार्टफोन ब्लेड वी 7 प्लस को लांच कर दिया है. यह स्मार्टफोन जेडटीई ब्लेड वी 7 प्लस जो पिछले साल लांच हुआ था. उसका अपग्रेट वेरिएंट बताया जा रहा है. उपभोक्ता इस नये ब्लेड वी 7 प्लस को प्लेटिनम ग्रे और आयरन गोल्ड कलर में मिल पायेगा. अभी यह स्मार्टफोन रूस और ऑस्ट्रेलिया में खरीदने के लिये उपलब्ध होगा. अभी भारत एव अन्तराष्ट्रीय मार्केट में इस स्मार्टफोन की बिक्री के लिये कोई बात नहीं कही गयी है. उपभोक्ता को इस बहु फीचर रखने वाले स्मार्टफोन जेडटीई ब्लेड वी 7 प्लस में 5.2 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले में 1080x1920 पिक्सल का रिजोलुशन दिया है. डिजाइनिंग पार्ट में यह स्मार्टफोन यूजर के हाथो में अच्छे से ग्रिप हो इसके लिये इसकी डाइमेंशन 146x72.5x7.95 मिलीमीटर तथा वजन 136 ग्राम दिया है. जो काफी लाइट वेट है.

परफॉरमेंस पार्ट में स्मार्टफोन को 1.3 क्लॉक स्पीड वाला गीगाहर्ट्ज मीडियाटेक प्रोसेसर 6735 दिया है. जबकि मल्टीटॉस्किंग के लिये यूजर को 2 जीबी रैम के सपोर्ट के अलावा तथा यूजर को बेहतर यूजर इंटरफ़ेस के चलते माली-टी 720 जीपीयू मौजूद है.स्मार्टफोन में पॉवर सप्लाई के लिये 2540 एमएएच की बैटरी दी है.

कैमरा सेटअप के चलते स्मार्टफोन में फ़्लैश और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 13 मेगा पिक्सल के ऑटोफोकस कैमरा सेंसर दिया है. वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिये 5 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर का फ्रंट कैमरा इंटीग्रेटेड है. स्मार्टफोन में डाटा और सिक्योरिटी के लिये फिंगरप्रिंट स्केनर दिया गया है. जो स्मार्टफोन के कमरे के निचे देखा जा सकता है. जेडटीई ब्लेड वी 7 स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी को लेकर सभी जरुरी फीचर जैसे ब्लूटूथ,वाईफाई,जीपीएस, ए-जीपीएस,ग्लोनास और यूएसबी जैसे फीचर दिये है. 
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.

ZTE Nubia ने लांच किया 12 घंटे वेब ब्राउज़िंग के लिये बैक देने वाला नया स्मार्टफोन

HTC के लॉन्चिंग से पहले नये फीचर का खुलासा, किनारो पर टच करके स्मार्टफोन चला पायेगे

एचटीसी के new Ocean Life स्मार्टफोन वेरिएंट के फीचर सामने आये

Jio के नये 4G फ़ोन का खुलासा, लॉन्चिंग से पहले सामने आई कीमत

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -