चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जेडटीई ने अपने घरेलू मार्केट को दिया एक ने मिड रेंज का स्मार्टफोन वी 870 को लांच किया. कंपनी के वी 870 स्मार्टफोन की कीमत 2,699 चीनी यूनान यानि भारतीय मुद्रा के हिसाब से 25,500 रूपये के लगभग है. चीनी मार्केट में इस स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो गयी है.
इस स्मार्टफोन के भारत में लांच होने के लिए आपको इंतज़ार करना होगा, क्योकि कंपनी ने इस समबन्ध में अभीकोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. हम आपको बताते है कि जेडटीई के इस नये स्मार्टफोन में क्या कुछ खास है.
नए जेडटीई वी 870 स्मार्टफोन में यूजर के लिए मेटल बॉडी दी जा रही है. स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में सिक्योरिटी के लिए एक फिंगरप्रिंट्स स्कैनर दिया हुआ है.
डिवाइस के निचले हिस्से पर साउंड के लिए ड्यूल स्पीकर मौजूद है. आपको बता दे इससे पहले कंपनी ने अपने घरेलू मार्केट में 8 जीबी वाला स्मार्टफोन नूबिया जेड 17 लांच किया था.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
मोटो के नए स्मार्टफोन जेड 2 प्ले की प्री- आर्डर 8 जून से शुरू होंगे
कौन है अपलोडिंग स्पीड के मामले में नंबर 1,जाने !
वनप्लस 5 के टीजर में आया कैमरा का नया रूप
LG का नया X500 स्मार्टफोन भारत में हो सकता है लांच