हाल में मशहूर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE द्वारा अपने नए स्मार्टफोन के रूप में ZTE नूबिया Z11 मिनी S स्मार्टफोन लांच किया है. यह स्मार्टफोन नूबिया Z11 सीरीज का नया हैंडसेट है, जिसकी कीमत कंपनी द्वारा 1499 चीनी युआन (करीब 14,870 रुपए) बताई गयी है. वही इसकी बिक्री 25 अक्टूबर से चीन में शुरू की जाएगी.
ZTE नूबिया Z11 मिनी S स्मार्टफोन में 5.2 इंच का फुल एचडी (1920 x 1080 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन सहित दी गयी है. वही ZTE के इस फोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, एड्रेनो 506 जीपीयू इंटिग्रेटेड ग्राफिक्स प्रोसेसर, 4 GB एलपीडीडीआर3 रैम के अलावा एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित नूबिया यूआई 4.0 दिया गया है.
कैमरे की बात करे तो इसमें 23 MP रियर सोनी आईएमएक्स318 सेंसर, पीडीएएफ, एफ/2.0 अपर्चर और एलईडी फ्लैश से लैस दिया गया है. वही 13 MP का फ्रंट कैमरा सोनी आईएमएक्स258 सेंसर के साथ दिया गया है. पावर बैकअप के लिए इसमें 3000 Mah की बैटरी दी गयी है.