नई दिल्ली : लेनोवो के ज़ूक ब्रांड के तहत नए स्मार्टफोन ज़ूक एज के बारे में काफी समय से कई लीक सामने आयी है. लेकिन अभी तक इसके लांच की डेट के बारे में कोई जानकारी सामने नही आयी है. माना जा रहा है की अगले हफ्ते इसे लांच किया जा सकता है. अभी तक की सभी अफवाहों को देखे तो फ़ोन के बारे में पूरी जानकारी सामने आती है.
डिजाईन की बात के जाये तो लेनोवो ज़ूक एज में आपको बेजल वाले डिस्प्ले और कर्व्ड एज स्क्रीन देखने को मिल सकती है. डिस्प्ले के निचे आपको बटन देखने को मिलेगा. स्पीकर ग्रिल , 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट ज़ूक एज के निचले हिस्से में मौज़ूद हैं. मोबाइल 2 कलर वेरिएंट में उपलब्ध होने की उम्मीद है.
अंदर के स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो ज़ूक एज में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. वही स्नैपड्रैगन 821 लेटेस्ट प्रोसेसर भी होगा. यह फ़ोन 4GB या फिर 6GB रैम के साथ आ सकता है. इंटरनल स्टोरेज भी 32GB और 64GB देखने को मिलेगी. रियर 13MP और फ्रंट 8MP कैमरा हो सकता है.
अंत में कीमत की बात करे तो तो इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन अनुमान है या 20000 के आसपास हो सकता है.