नागालैंड विधान सभा चुनावो के बढ़ मतगणना शरू हो गई है और अब तक के रुझानों में बीजेपी NPF को कड़ी चुनौती दे रही है, सूबे में कुल 11 लाख वोटर में से 75% ने अपने मतदान अधिकार का प्रयोग इस बार किया था. 15 साल से नेशनल पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) की सरकार है, बीजेपी ने चुनाव से पहले एनपीएफ से गठबंधन तोड़कर इसी पार्टी के बागी नेताओं-विधायकों के नए दल नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) से हाथ मिलाया है.
एनडीपीपी ने 40, बीजेपी ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ा था, एनपीएफ 59 सीटों पर मैदान में रही, एनपीएफ सीएम टीआर जेलियांग ही अभी तक सीएम के रूप में देखे जा रहे है. बीजेपी और एनडीपीपी ने किसी नेता को आगे नहीं किया. एनपीएफ के पूर्व नेता और तीन बार सीएम रह चुके नेफ्यू रियो एनडीपीपी के संभावित कैंडिडेट हो सकते हैं. नागालैंड में जातिगत वोटर्स की बात करे तो यह एक ईसाई बहुल राज्य है, यहां 90.2% ईसाई, 7.7% हिंदू और 1.8% मुस्लिम हैं. 29 राज्यों में से 19 में एनडीए (14 में बीजेपी) की सरकार है, इनमें नगालैंड भी शामिल है, यहां एनपीएफ-बीजेपी गठबंधन में थे.
अब तक रुझानों में -
त्रिपुरा - बीजेपी 35 कांग्रेस 00 लेफ्ट 24 अन्य 00 सीटों पर आगे चल रही है
मेघालय- बीजेपी 07 कांग्रेस 20 NPP 18 अन्य 14 सीटों पर आगे चल रही है
नगालैंड - बीजेपी 29 कांग्रेस 01 NPF 26 अन्य 03 सीटों पर आगे चल रही है
रुझान अपडेट: मेघालय में किस करवट बैठेगा ऊंट
क्या नगालैंड में सच होगा जेलियांग का सरकार बनाने का दावा ?
रुझानों के साथ त्रिपुरा के समीकरण
मेघालय में सत्ता वापसी के लिए कांग्रेस की जद्दोज़हद