जम्मू : आज कल रोड एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं जिसके चलते कई लोगों की जान चली जाती है. कई बार चालाक की लापरवाही तो कई बार मौसम के मिज़ाज़ के चलते इस तरह की घटनाये हो जाती हैं. इसी कड़ी में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर एक सड़क दुर्घटना में सेना के 7 जवान घायल हो गए. मिली जानकारी के अनुसार टवेरा कार में सवार यह जवान जम्मू तवी रेलवे स्टेशन जा रहे थे जहाँ से उन्हें ट्रेन पकड़नी थी. लेकिन बीच रास्ते में उनकी टवेरा ने संतुलन खो दिया और गहरी खाई में जा गिरी. इस दुर्घटना में 7 जवान बुरी तरह घायल हो गए. सारे जवान सीआरपीएफ की 98 बटालियन के हैं. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उधमपुर जिला अस्पताल भिजवाया. गंभीर रूप से घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया हैं. वहीँ पुलिस ने घायलों की पहचान, नरेश कुमार, पुष्पेंन्द्र, नरेश, कुलदीप, सतबीर सिंह और लक्ष्मण के रूप में की है. हालाँकि अभी इस बात की जानकारी नहीं लगी है कि वाहन किस वजह से अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पुलिस इस घटना की तहकीकात में जुटी है. ट्रैक्टर की टक्कर से दो लोगों की मौत यात्रियों से भरी बस बनास नदी में गिरी माँ के सामने ही वैन के नीचे आया बच्चा, देखिये भयानक वीडियो