सभी व्यक्ति के मन में यह इच्छा होती है की उसपर हमेशा भगवान की दया द्रष्टि बनी रहे और उनका आशीर्वाद सदा उसके साथ रहे. व्यक्ति की इन्ही इच्छाओं को पूरा करने के कई उपाए हमारे शास्त्रों में दिए गए है जिनके माध्यम से आप अपने भगवान का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते है और उनकी दया द्रष्टि के पात्र बन सकते है आज हम आपको एक ऐसे ही उपाए के बारे बताएँगे जिसे करने पर आपको हनुमान जी सपने में आकर आपकी सभी मनोकामना पूर्ण करेंगे और अपना आशीर्वाद सदा आपके ऊपर बनाये रखेंगे यह उपाय 81 दिनों का होता है इसको करने के लिए कुछ नियमो का पालन करना अनिवार्य है तो आइये जानते है वह नियम और उपाए क्या है. इस उपाए के नियम यह उपाए करने के समय आपको अपने साथी से दूर रहना जरूरी है या यूं कहे की आपको ब्रम्हचर्य का पालन करना अनिवार्य हैऔर इस बार का ध्यान रखे की इस उपाय को करते समय आप अपने नाख़ून बाल दाढ़ी आदि भी न काटे और शराब मांस मछली का सेवन तो बिलकुल न करे. इस उपाए को करने की विधि इस उपाए को प्रारंभ करने के लिए कोई भी शुभ दिन चुन ले यदि वह दिन हनुमान जयंती है तो ज्यादा उचित होगा.इस उपाए को प्रारंभ करने के पूर्व सुबह उठकर स्नान करने के पश्चात् एक पात्र में जल लेकर और एक उड़द का साबुत दाना लेकर हनुमान जी के मंदिर जाना है फिर उस पात्र के जल से हनुमान जी को स्नान कराकर उस उड़द के डेन को उन्दे सिर पर रखकर 11 परिक्रमा करना है परिक्रमा पूर्ण होने पर हनुमान जी से अपनी मनोकामना प्रकट करना है इसके पश्चात् पात्र और दाना लेकर वापस घर आकर उस काने को अलग रख देना है. अगले दिन से प्रतिदिन उड़द का एक एक दाना बढ़ाना है और हनुमान जी की परिक्रमा करना है ऐसा हर रोज अगले 41 दिनों तक करना है. 41 दिन पूर्ण होने के पश्चात् 42 वे दिन से इसी क्रम में एक एक दाना कम करना है ऐसा आपको 81 दिनों तक करना है 81 दिनों में यह उपाय पूर्ण हो जाता है और हनुमान जी आपके सपने में आकर आपकी मनोकामना पूर्ण करते है. इस उपाए के पूर्ण होने के पश्चात् आपने हनुमान जी को जितने भी दाने अर्पण किये थे उन सभी को किसी नदी में प्रवाहित कर दीजिये. पितरो की तस्वीर इस दिशा में लगाने पर मिल सकता है श्राप जिनके घरों या ऑफिस में लगी है भगवान शिव की तस्वीर वे लोग ध्यान से पढ़ें ये खबर मृत्यु के समय होती है जिसके पास ये चीज़ उसे मिलता है स्वर्ग में स्थान घर में बना टॉयलेट, घर में आ रही परेशानी का कारण भी हो सकता है