तिरुवनंतपुरम : आधार के महत्व को समझते हुए केरल सरकार ने केरल की जेल में बंद कैदियों के लिए अब आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है .इसके लिए राज्य जेल विभाग ने एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम शुरू किया है . उम्र और अन्य सामाजिक बाधाओं से परे रहकर आरम्भ की गई यह पहल स्वागतयोग्य है . इस बारे में जेल विभाग के सूत्रों ने बताया कि इस आधार अभियान के तहत सभी जेल कैदियों को आधार से जोडऩे की परिकल्पना की गई है. इसके लिए प्रारम्भ में राज्य की विभिन्न जेलों में बंद 3,500 से अधिक कैदियों को आधार से जोडऩे का लक्ष्य रखा गया है. इसी कड़ी में गत सप्ताह पूजापुरा में केंद्रीय जेल में 27 कैदियों ने आधार के लिए नामांकन किया. बता दें कि इस आधार बैंक की एक विशेषता यह भी है कि जेल अधिकारियों के अनुसार इस योजना में कैदियों का आधार नंबर अपने डाटा बैंक में रखने का भी है, ताकि कैदियों की जेल की सजा पूरी होने के बाद भी उनका रिकार्ड सुरक्षित रहे. इसकी पहल तो विभिन्न जेलों में शुरू भी कर दी गई है. केरल सरकार का यह निर्णय अनुकरणीय है.हो सकता है इससे प्रेरित होकर अन्य राज्य भी अपने यहां इसे लागू कर दे. यह भी देखें अब फेसबुक अकाउंट भी होगा आधार से लिंक आधार को लिंक करवाने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई