एशेज सीरीज: कूक ने आलोचकों को दिया करारा जवाब

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच मैचों की एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह इंग्लैंड टीम के पक्ष में रहा. दुसरे दिन की शुरुआत में पहले तो इंग्लैंड टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को 327 रनों के भीतर समेट दिया और उसके बाद दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट के नुकसान पर 192 रन भी बना लिए. इस दौरान इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने अपना शानदार 32वां टेस्ट शतक जड़ा. दुसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वह 104 रन बनाकर नाबाद बने हुए है.

कूक के साथ इंग्लिश कप्तान जो रूट भी 49 रन बनाकर नाबाद रहे. गौरतलब है कि मौजूदा एशेज सीरीज में कुक का प्रदर्शन काफी फीका रहा है जिस कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है. लेकिन चौथे टेस्ट में शतक के साथ जबर्दस्त वापसी कर कुक ने आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने15 चुके जड़े.अपने इस शतक के साथ ही एलिस्टर कुक सुनील गावस्कर के बाद ऐसे एक इकलौते बल्लेबाज हैं जिसने ऑस्ट्रेलिया में 5 अलग मैदानों पर शतक जमाया है. कुक ने गाबा, एडिलेड, वाका, मेलबर्न और सिडनी में शतक लगाया है.

 

शार्लेट फ्लेयर ने दिया रोंडा राउसी को लेकर बड़ा बयान

रहाणे ने बताया अफ्रीका में कैसा होगा टीम इंडिया का प्रदर्शन

2017: इस साल वनडे में रहा इन 3 भारतीय क्रिकेटर का दबदबा

 

Related News