नई दिल्ली- भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ने कल भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जाने वाली सीरीज के कार्यक्रम का एलान कर दिया है ,इस सीरीज में भारत न्यूज़ीलैंड की मेजमानी करेगी. इस क्रार्यक्रम की घोषणा बीसीसीआई ने एक क्रार्यक्रम में की. भारत न्यूज़ीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज और तीन टी-20 मैचों की भी सीरीज खेलेगा. न्यूज़ीलैंड भारत से पहला मैच 22 अक्टूबर को मुंबई में खेलेगा इसके बाद के वनडे मैच पुणे कानपुर में 15 और 29 अक्टूबर को खेले जाएंगे. टी-20 मैचों की मेजबानी दिल्ली, राजकोट और तिरुवंनतपुरम करेंगे. पहला टी-20 एक नवंबर को खेला जाएगा. चार और सात नवंबर को बचे हुए दो टी-20 मैच खेले जाएंगे इसके साथ ही बीसीसीआई ने भारत दौरे पर आ रही न्यूजीलैंड-ए टीम के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. न्यूजीलैंड-ए और इंडिया-ए 23 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच दो, चार दिवसीय मैच विजयवाडा में खेलेगी. इसके बाद दोनों टीमें विशाखापट्टनम में पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेंगी. भारत-न्यूजीलैंड वनडे क्रिकेट सीरीज- 22 अक्टूबर - पहला वनडे, वानखेड़े स्टेडियम (मुंबई) 25 अक्टूबर - दूसरा वनडे, एमसीए स्टेडियम (पुणे) 29 अक्टूबर - तीसरा वनडे, ग्रीन पार्क स्टेडियम (कानपुर) भारत-न्यूजीलैंड टी-20 क्रिकेट सीरीज- 1 नवंबर - पहला टी-20, फिरोजशाह कोटला स्टेडियम (दिल्ली) 4 नवंबर - दूसरा टी-20, सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (राजकोट) 7 नवंबर - तीसरा टी-20, तिरुवनन्तपुरम . प्रो कबड्डी लीग: आज हरियाणा के सामने होगी चैंपियन पटना पायरेट्स डुकाटी ने पेश की सुपर स्पोर्ट्स बाइक पेनीगेल V4 36 साल बाद अमेरिका ओपन में फिर बना इतिहास विश्वकप से बाहर होने की कगार पर पहुंचे विश्वनाथन आनंद न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में