एसेंशियल ऑइल हेल्थ और ब्यूटी के लिहाज से बहुत फायदेमंद होते है. इसमें एंटी-फंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबायल गुण होते है. एसेंशियल ऑइल की मदद से स्किन और स्केल्प के इंफेक्शन को आसानी से दूर किया जा सकता है. कुछ तेलों में आयरन, कैल्शियम, विटामिन ए व सी और विटामिन बी-6 पाया जाता है. फूलो की खुशबू से बीमारियों के इलाज को एरोमाथेरेपी कहते है. यह प्रोसेस एसेंशियल ऑइल पर निर्भर करती है. इन ऑइल की खुशबू से मन मस्तिष्क प्रभावित होता है. एसेंशियल ऑइल से मसाज कर बॉडी को कोमल और सुन्दर बनाया जा सकता है. इससे बालों के गिरने की समस्या भी दूर होती है. एसेंशियल ऑइल में फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में मिलते है, इनमे विटामिन ई भी होता है. स्किन संबंधी समस्या जैसे एक्जिमा, रैशेज और जलन को भी दूर करते है. एसेंशियल ऑइल को चाहे तो बॉडी लोशन में मिला कर भी इस्तेमाल कर सकते है. ये भी पढ़े जानिए आटे में मिलावट है या नहीं इस कारण महिलाएं देर से कर पाती है गर्भधारण हर गुजराती पीपल इन्हें सुन सुन कर इरिटेट हो जाता है न्यूज़ ट्रैक पर हम लिखते है आपके लिए कुछ मज़ेदार और फ्रेश फैशन, ब्यूटी, हेल्थ, फिटनेस से जुडी ज्ञानवर्धक बातें जो आपको रखेगी स्वस्थ और तंदुरस्त