इंदौर : भवरकुआं पुलिस ने सजगता का प्रमाण देते हुए, घर से फरार दो लडकियों को पकड़ा है. शक के बिनाह पे दोनों लडकियों को थाने लाया गया, जहां उन्होंने सारी असलियत उगल दी. दरअसल पालदा क्षेत्र में घूम रही ये दोनों लडकीयाँ काम की तलाश कर रही थी. तभी पुलिस के कुछ अधिकारियों ने उन्हें देखा. पुछ-ताछ करने पर दोनों ने कहानी बनाई और खुद को सगी बहने बताते हुए अपना नाम कुमारी प्रीति पिता अशोक यादव नि. हनुमान गढ़ी फैजाबाद उतर प्रदेश तथा दूसरी लड़की द्वारा अपना नाम रिद्धी पिता अशोक यादव निवासी हनुमानगढ़ी फैजाबाद उतरप्रदेश की होना बताया. परिवार की गरीबी का वास्ता देते हुए दोनों ने कहा कि काम की तलाश में इंदौर आई है. पुलिस को संदेह हुआ और पुलिस दोनों को अपने साथ थाने लाकर सख्ती से पूछने पर मालूम हुआ पड़ा दोनों सगी बहने भी नहीं है, न ही बताये गए पते पर रहती है. बल्कि दोनों महाराष्ट्र में जिला दादर की रहने वाली है. जिसमें कु.प्रीति का पूरा नाम प्रीति गुप्ता है, तथा कु.रिद्धी का पूरा नाम रिद्धी पंवार है. पुलिस स्टेशन दादर से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि थाना दादर मुंबई से 6 दिसम्बर से दोनों लड़कियाँ फरार है, जिनकी तलाश दादर पुलिस एवं उनके परिजन कर रहे है. उनके परिजन एवं दादर पुलिस मुंबई से आज रात्रि में उन्हें लेने के इंदौर रवाना हो चुके है. यहाँ क्लिक करे दो दिन के गुजरात दौरे पर सीएम योगी मिंत्रा के ग्राहकों से धोखाधड़ी बांग्लादेश ने किया कप्तान का चयन, कोच को लेकर हैं सोच अब यूपी के मरीजों को मिलेंगी मेदांता की सुविधाऐं