गाजियाबाद : यूपी में विधान सभा चुनाव के बाद निकाय चुनाव में भी भाजपा को सफलता मिली, लेकिन गाजियाबाद के लोनी नगर पालिका वार्ड नंबर 38 पर हुए उपचुनाव में भाजपा को हार का मुंह देखना पड़ा है .लालबाग बलराम नगर वार्ड 38 के सभासद के चुनाव में गुरूवार को राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी ने भाजपा के प्रत्याशी को 187 मतों से पराजित किया. उल्लेखनीय है कि 26 नवंबर को निकाय चुनाव से तीन दिन पहले रालोद प्रत्याशी महकार सिंह के निधन के कारण यहां चुनाव को रद्द कर दिया गया था. यहां अब उप चुनाव हुआ . यह वार्ड भाजपा का गढ़ माना जाता था, लेकिन यहां से रालोद की जीतने से भाजपाई निराश हो गए. बता दें कि गुरुवार को सुबह लोनी इंटर कालेज में आठ बजे मतगणना के शुरूआती दौर में ही बूथ नम्बर 341 ,342 पर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सोम को 511 वोट मिले. इसके बाद रालोद प्रत्याशी प्रीति बैसोया ने हर चरण में बढ़त बरकरार रखते हुए जीत हासिल कर ली.जबकि बसपा और तीन निर्दलीय प्रत्याशी की जमानत जब्त हो गई . वार्ड 38 में कुल 10305 मतदाता थे. जिनमें 26 दिसंबर को हुए मतदान में 4908 लोगों ने मतदान किया. यह भी देखें पंजाब निकाय चुनाव में आप का शर्मनाक प्रदर्शन यूपी में महापौर बने भाजपा नेता करेंगे पीएम से चाय पर चर्चा