ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली पेमेंट ऐप PhonePe से अब गोल्ड भी कग़ारीदा जा सकता है. हालांकि देश की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट कंपनी Paytm पर ये सुविधा पहले से ही मौजूद है. स्मार्टफोन और इंटरनेट के इस दौर में डिजिटल पेमेंट का चलन काफी तेज हो गया है. इसी के देखते हुए हाल ही में PhonePe ने अपने ऐप के जरिेए क्रेडिट कार्ड द्वारा भी पेमेंट करने की सुविधा शुरू की थी. हालांकि अब आप इस ऐप के जरिए कम से कम एक रुपए या 0.001 ग्राम गोल्ड भी खरीद सकते हैं. कंपनी के मुताबिक आपका ये गोल्ड फ्री में 'ब्रिंक वॉल्ट' में सेव होता जाता है. PhonePe ने इसके लिए 'सेफगोल्ड' से समझौता किया है. आपको बता दें कि अगर आप कंपनी के इस ख़ास सुविधा के तहत 2 हजार रुपए का गोल्ड खरीदते हैं तो आपको 101 रुपए तक का कैशबैक दिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि PhonePe से पहले पेटीएम भी गोल्ड खरीदने की सुविधा लॉन्च कर चुकी है. जिसके लिए कंपनी ने MMTC-PAMP के साथ पार्टनरशिप की है. पेटीएम आपको 1 ग्राम गोल्ड की भी डिलिवरी सुविधा मुहैया कराती है. फेसबुक ने हटाया अपना ये फीचर लड़कियों के लिए बना अलार्म क्लॉक ‘Merry Christmas’ था पहला SMS फ्लॉप फिल्म करके भी पाकिस्तान में खरीद लिया घर