पूर्व WWE चैंपियन क्रिस जैरिको रैसलमेनिया में वापस आने को लेकर बिल्कुल भी उत्साहित नहीं हैं. 9 बार आईसी चैंपियन रह चुके क्रिस जैरिको ने हाल ही में रैसल किंगडम 12 में कैनी ओमेगा के खिलाफ साल का सबसे शानदार मैच लड़ा. इन दोनों के बीच IWGP यूएस हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच 36 मिनट तक चला, जिसके अंत में जीत कैनी ओमेगा की जीत हुई थी. अपने पॉडकास्ट 'टॉक इस जैरिको' में उन्होंने कहा, अपने करियर के इस मोड़ पर वो सिर्फ वो ही चीजें करते हैं, जिसको करने में उन्हें मजा आता है. वो रैसलमेनिया के लिए WWE में जा सकते हैं, लेकिन वहां उन्हें मेन इवेंट में रखने की जगह मिडल कार्ड में ही डिमोट किया जाएगा. उनके हिसाब से पुराने सुपरस्टार्स के साथ बार-बार लड़कर कोई भी फायदा नहीं है. इससे बेहतर तो कैनी ओमेगा के खिलाफ एक बार और लड़ना होगा. कैनी ओमेगा से हारने के बाद क्रिस जैरिको ने न्यू ईयर डैश इवेंट के दौरान टेटसुया नाइटो के ऊपर हमला किया था. उसके बाद इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि अब इन दोनों के बीच मैच देखने को मिल सकता है. जैरिको जिस चीज की मांग कर रहे हैं, वो बिल्कुल भी गलत नहीं है, क्योंकि वापस आने के बाद एक बार फिर केविन ओवंस के लड़ने से अच्छा तो टेटसुया नाइटो के खिलाफ मैच का आइडिया ज्यादा बेहतर दिख रहा है. जैरिको में एक खासियत यह भी है कि वो किसी भी मैच को खास बना सकते हैं. न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में WWE की बड़ी खबरें : 08 दिसंबर, 2018 मारिया केनेलिस की न्यूड तस्वीरें लीक मिक फोली ने WWE पर लगाया एक गलती का आरोप