CM योगी आदित्यनाथ ने कहा सुबह के समय अधिकारी सुनें जनता की शिकायत

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद अधिकारियों को बैठक में निर्देशित किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कहा कि वे प्रातः 9 बजे से 11 बजे तक जनता की शिकायतें सुनेंगे। इसके तहत शातिर अपराधियों, गुंडों और भू माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा।

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को बैठक में उन्होंने कुछ चिकित्सकों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए। जिसमें उन्होंने कहा कि ऐसे चिकित्सक जो लंबे समय से गैर हाजिर चल रहे हैं उनके टर्मिनेशन की कार्रवाई हो।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। वे अभियंताओं पर भी कार्रवाई करना चाहते थे। गुरूवार को ली गई सीमक्षा बैठक में उन्होंने लखनऊ जिले के 11 अधिकारियों को निलंबित कर दिया। साथ ही करीब 7 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया।

विधान सभा में मिला पदार्थ PETN नहीं, जाँच में हुआ खुलासा

पूर्व की अखिलेश सरकार के भर्ती नियम बदलेगी योगी आदित्यनाथ सरकार, होंगी 35 हजार भर्तियाॅं

सीएम योगी म्यांमार पहुंचे, भारतीय मूल की महिलाओं ने बाँधी राखी

 

 

 

 

Related News