मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्विटर कुछ तस्वीरें साझा की है जिसमें वे अपने परिवार साथ भोजन का आनंद लेते नजर आ रहे है. जिसके बाद वे सुर्खियों में छा गए हैं. साथ ही उनकी इन तस्वीरों को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया है. आपको बता दें कि उन्होंने जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की है.उनमें उनकी पत्नी और बेटा भी नजर आ रहे हैं. उन्होंने इन तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा है कि आज पारंपरिक चूल्हे पर बने भोजन का निवास पर आनंद लिया और धर्मपत्नी एवं बच्चों के साथ ने पुरानी स्मृतियों को ताजा कर दिया है व्यस्तताओं के बीच परिवार के साथ ऐसे छोटे-छोटे मधुर क्षण सदैव मुझे एक नई ऊर्जा से भर देते हैं'' इतने सालों बाद आज पारंपरिक चूल्हे पर बने भोजन का निवास पर आनंद लिया है और धर्मपत्नी एवं बच्चों के साथ ने पुरानी स्मृतियों को ताज़ा कर दिया है व्यस्तताओं के बीच परिवार के साथ ऐसे छोटे-छोटे मधुर क्षण सदैव मुझे एक नई ऊर्जा से भर देते हैं.हालांकि तस्वीरों को साझा करते हुए शिवराज सिंह को यूजर्स ने मजाक बनाते हुए ट्रोल करना शुरु कर दिया है. कई यूजर ने लिखा, सीएम दिखावा कर रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स ने कैमरे में आने का तंज कसा. वहीँ शिखा लिखती हैं, ‘घर में भी कैमरामैन लेकर घूमते हैं। भारी शौक है फोटो खिंचवाने के. मोदीजी मां के पैर छूने जाते हैं तो वह भी कैमरामैन ले जाते हैं.’ स्मिता लिखती हैं, ‘सर देखकर बहुत आनंद आया. मैं भी रात में छप पर ऐसा कुछ करूंगी।’ विमल लिखते हैं, ‘मामाजी, जिस संतुष्टि के साथ आप भोजन का आनंद ले रहे हैं, हम निष्कासित संविदाकर्मी इस आनंद के लिए तरस रहे हैं. आप प्रदेश के मुखिया होकर भी हमारी पुकार पर ध्यान नहीं दे रहे.’ गोपाल झा लिखते हैं, ‘जमीन से जुड़े लोगों को जमीनी चीजों की याद तो आ ही जाती है. अब शिवराज चौहान को ही देख लो. चाहते तो पांच सितारा होटल में भी जाकर खाना खा सकते थे.’ राम्सा लिखते हैं, ‘बहुत सही कहा सीएम सर. हम अपने दुखद क्षणों को भूल से गए हैं, जिंदगी की रेस में भागे जा रहे हैं बस.’ सरकार ने वापस लिया सीएम योगी पर लगा प्रकरण अपनी जीवनशैली और अक्खड़पन का शिकार हुए माल्या