रोती हुई बच्ची का वीडियो शेयर करके फंस गए कप्तान कोहली

भोपाल: हाल में इन दिनों सोशल नेटवर्किंग साइट पर एक रोती हुई बच्ची का वीडियो जबरजस्त वायरल हो रहा है , जिसमे एक बच्ची रो रही है और मां या कोई महिला उसे पढाई के लिए डांट रही है. किन्तु यह वीडियो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली को शेयर करना महंगा पड़ गया, जिसमे राइट टू प्राइवेसी पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को आधार मानकार विराट की शिकायत नेशनल चाइल्ड कमीशन को की गई है. मध्य प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य विभांशु जोशी ने इस मामले में विराट कोहली के खिलाफ शिकायत की है.

अपनी शिकायत में विभांशु जोशी ने कहा है कि बच्ची की पहचान जाहिर करके विराट ने मां-बेटी के रिश्ते में खटास डाल दी है. मां ने बेटी के साथ जो किया, वो गलत है, लेकिन लोग उसे नफरत की नजरों से देखेंगे, यह भी ठीक नहीं. अगर बेटी अपनी मां के प्रति नफरत का भाव रखने लगे, तब कौन जिम्मेदार होगा?. जिसमे राइट टू प्राइवेसी के आधार पर कोहली के ख़िआलफ शिकायत कर दी गयी है.

विराट कोहली ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि बच्चे की तकलीफ और गुस्से को पूरी तरह से इग्नोर करते हुए कोई जबरदस्ती इस बच्ची को पढ़ाने की कोशिश कर रहा है. रोती बच्ची को देखकर भी उन्हें दया नहीं आ रही है. ये बात बहुत ही शॉकिंग और दुखद है. किसी भी बच्चे को धमकाकर नहीं सिखाया जा सकता. इसे देखकर तकलीफ हो रही है. उनके इस वीडियो को शेयर करने के बाद वे फंस गए है. 

पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर 

राम रहीम संग कोहली की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

फाफ डु प्लेसी बने विश्व एकादश के कप्तान

संघर्ष पूर्ण जीत के बाद विराट ने धोनी -भुवि की नहीं बल्कि इस खिलाडी की तारीफे की

भुवनेश्वर कुमार ने गेंद से नहीं बल्ले से दिलाई श्रीलंका पर 3 विकेट से जीत ,भारत 2 -0 से आगे

जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में साथ नजर आएंगे सलमान खान और विराट कोहली

 

Related News