तुरिन : कोपा इटालिया टूर्नामेंट के सेमीफायनल में जुवेंतस ने अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है. जुवेंतस चौथी बार कोपा इटालिया खिताब को अपने नाम करना चाहती है. इसलिए तोरीनो के खिलाफ मैच की शुरुआत से ही जुवेंतस ने आक्रामक रुख अख्तियार कर रखा था. बता दें कि 15वें मिनिट में डगलस कोस्टा ने एक गोल देगा और टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी. इस गोल के महज़ 3 मिनिट बाद ही तोरीनो को भी इसका हिसाब बराबर करने का मौका मिला लेकिन म्बाये नियांग की किक पोस्ट को छूकर निकल गई और तोरीनो के हाथ से एक मौका भी. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद भी तोरीनो एक भी गोल नहीं कर सकी. जबकि 67वें मिनट में जुवेंतस की तरफ से क्रोएशिया के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी मारियो मांजुकिक ने एक और गोल दाग कर टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी. जुवेंतस ने अपने हाथ से फिर कोई मौका नहीं जाने दिया और इस बढ़त को बरकरार रखा. मैच की समाप्ति तक जुवेंतस ने विरोधी टीम को एक भी गोल दागने का मौका नहीं दिया और 2-0 से मैच अपने नाम कर सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली. अब जुवेंतस सेमीफाइनल में एटलांटा टीम से भिड़ेगी. वहीँ दूसरा सेमीफाइनल मैच लाजियो और एसी मिलान के बीच होगा. अपनी वापसी के बाद डीन एम्ब्रोज़ बन सकते हैं विलन कोच से डीजे वाले बन रवि शास्त्री ने दी नववर्ष की बधाई कोहली की IPL में 'विराट' बोली से बना इतिहास