सेंचुरियन : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल सेंचुरियन के सुपर स्पोट पार्क पर शुरू हो गया है. चौथे दिन का पहला सत्र दोनो टीमों के लिए महत्वपूर्ण हैं . आज सुबह जब अफ़्रीकी बल्लेबाज मैदान पर आये तो कल के नाबाद बल्लेबाज एल्गर और डिविलियर्स अपने अपने अर्धशतक पुरे किये. दोनों ने आउट होने से पहले टीम को एक बड़े टोटल की और अग्रसर कर दिया है. एल्गर ने 61 और डिविलियर्स ने 80 रनो का योगदान दिया. विकेट कीपर डिकॉक फिर नाकामयाब रहे और 12 रन बनाकर आउट हो गए. ये तीनो विकेट मोहम्मद समी ने लिए. अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में ओपनर मारक्रम और हाशिम आमला के विकेट कल ही खो दिए थे. कल दिन का खेल बारिश के कारण भी रुका और बाद में शाम के समय ख़राब रौशनी के कारण भी खेल जल्दी रोकना पड़ा. फ़िलहाल अफ्रीका का स्कोर 170 /5 जबकि 51 ओवर का खेल हो चूका है. अफ्रीका की कुल बढ़त 198 रन हो गई है, और उसके पांच विकेट शेष है.. गौरतलब है कि टीम इंडिया सीरीज में 0 -1 से पिछड़ रही है. सीरीज में वापसी करने के लिए भारत को इस मुकाबले में जीत की सख्त जरुरत है. रोचक होगा सेंचुरियन टेस्ट का चौथा दिन क्रिकेट जगत की बड़ी खबरों का लेखा-जोखा : 08 दिसंबर, 2018 क्रिकेट मैच में हुआ तिरंगे का अपमान